Tuesday, Jul 8 2025 | Time 08:13 Hrs(IST)
भारत


मोदी रियो ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पहुंचे, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने गर्मजोशी से स्वागत किया

रियो डी जेनेरियो/नई दिल्ली, 6 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने समारोह स्थल पहुंचे और मेजबान ब्राजील के राष्ट्रपति लूला से गर्मजोशी से गले मिले।
श्री मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए राष्ट्रपति इनासियो लूला दा सिल्वा को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह संगठन आर्थिक सहयोग और वैश्विक कल्याण के लिए एक मजबूत ताकत है।
उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा ,“रियो डी जेनेरियो में इस वर्ष के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए मैं राष्ट्रपति लूला के प्रति आभारी हूं। ब्रिक्स आर्थिक सहयोग और वैश्विक भलाई के लिए एक मजबूत ताकत बना हुआ है।”
गौरतलब है कि इस वर्ष ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ब्राजील के आधुनिक कला संग्रहालय में आयोजित किया जा रहा है।
इससे पहले, कल रात रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर, श्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया था कि वह ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और बाद में राष्ट्रपति लूला के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा के लिए ब्रासीलिया जाएंगे।
उन्होंने कहा ““इस यात्रा के दौरान बैठकों और बातचीत के एक सकारात्मक एवं परिणामकारी दौर की उम्मीद है।”
इस शिखर सम्मेलन में श्री मोदी की उपस्थिति इस लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगले वर्ष के शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की जिम्मेदारी भारत पर है। इस शिखर सम्मेलन के दौरान विभिन नेताओं के बीच मुख्य चर्चा विश्व शांति, वैश्विक शासन सुधारों और अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों के लिए सहयोगी समाधानों पर केंद्रित होगी।
जितेन्द्र, मधुकांत
वार्ता