Tuesday, Jul 8 2025 | Time 08:17 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


मानहानि के मामले में उन्होंने माफी की कोई बात नहीं की-गहलोत

जयपुर 06 जुलाई (वार्ता) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के उनको माफी देने को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि उन्होंने कभी माफी देने की बात नहीं की है जबकि जिस मामले में गरीबों का पैसा फंसा है, उन्हें न्याय मिले , इसके लिए साथ देने की पेशकश की थी, जिसके लिए उन्हें आगे आना चाहिए।
श्री गहलोत ने रविवार को मीडिया के श्री शेखावत के बयान पर किए सवाल के जवाब में यह बात कही। श्री गहलोत ने कहा कि उन्होंने ट्वीट में सब बातें लिखी हैं फिर भी वह कहना चाहेंगे " सवाल यह नहीं है कि माफी दे नहीं दे, माफी मांग कौन रहा है। मैंने तो कहा उनको चाहिए जब सच्चाई उनको मालूम पड़ गई कि जो डॉक्यूमेंट में लिखा हुआ था ,जो डॉक्यूमेंट हमारे वक्त में हाईकोर्ट में पेश हुआ है एसओजी का उसके अंदर जो नाम थे इनके परिवार वालों के नाम थे इनका खुद का नाम था वो मैंने खाली पब्लिक किया था क्योंकि मेरे पास जो लोग आते थे ऐसे ऐसे गरीब लोग हैं आप अगर देख लो उनको लगे कि क्या इन्होंने जमीनें बेची होंगी गहने बेचे होंगे पुराने जमाने के, पेंशन मिली होगी, वो तमाम इन्होंने बेच कर के पैसा जमा कराया, हमें अच्छा पैसा मिल जाएगा और प्रमोट ये खुद करते थे उस कंपनी को, प्रमोट करने के प्रमाण हैं ,खबरें आ चुकी हैं ये इस प्रकार की उनके आह्वान करते पब्लिक को तो सबको मालूम है, तो मैंने इनको रिक्वेस्ट करी थी कि भई क्यों नहीं हम लोग मिलके, जब आप निर्दोष कहते हो अपने आप को , हम दोनों मिलकर बातचीत करें, हम जाएं बाड़मेर जा सकते हैं जोधपुर जाएं और कोई जिले में मान लो बड़ी संख्या में लोग हैं वहां जा के उनको विश्वास दिलाएं हम सब मिलकर के आपको रिलीफ कैसे मिले पैसा वापस कैसे आए उस दिशा में मिलकर काम करें ये मैंने ऑफर दी इसमें क्या गलत काम किया।"
उन्होंने कहा" मैं दूसरी बात कहना चाहता हूं कि अगर मान लो कांग्रेस सरकार के वक्त में नीयत खराब होती तो जैसे इन्होंने दो महीने में फैसला कर लिया रिपोर्ट नई बना दी और इनको क्लीन चिट दे दी, अगर ऐसा ही तरीका हम अपनाते, हम ने तो दो साल लगाए होंगे, अगर नीयत खराब होती तो दो महीने वाली रिपोर्ट इनकी तरह तैयार करके कई लोग जेल जाते, इनका पता ही नहीं लगता जो आज बोल रहे हैं ये, इनको पूछो हमने कोई ऐसा काम नहीं किया , हम इनके परिवार की महिलाओं को कोई तंग नहीं करना चाहते थे, इसलिए कोई एसओजी आगे भी नहीं बढ़ी, क्योंकि महिलाएं तो जो पुरुष कहता है वैसे वो पैसे जमा कराती हैं तो महिलाओं का क्या दोष है, इनकी मां का क्या दोष है। इनकी पत्नी हैं या इनके जो और भी रिश्तेदार भी उसके अंदर हैं तो हमने तो खाली बस जांच की थी, जांच पूरी नहीं हुई उसके पहले चले गए हाईकोर्ट के अंदर एफआईआर को क्वेश करने के लिए लेकिन एफआईआर क्वेश हुई नहीं तो ये किस घमंड में बोल रहे हैं मेरी समझ के परे है। मैं इनको फिर कहना चाहूंगा अगर आप निर्दोष है तो हम साथ निकलें बातचीत करें, और जो लोग पीड़ित हैं उनको जाके मिलें और जो संघर्ष समिति है उनको विश्वास में लें कि भई हम आपका साथ देने को तैयार हैं। उससे तो ये राइट लेफ्ट कर रहे हैं और मैं माफी नहीं दूंगा, मैंने कभी नहीं कहा कि माफी दो या नहीं दो, मैंने तो केस इनको विथड्रॉ करना चाहिए यह कहा।"
उन्होंने कहा"मुझे से ज्यादा जिम्मेदारी अब उनकी बनती है क्योंकि मैं तो अभी मुख्यमंत्री नहीं हूं वो केंद्रीय मंत्री हैं ये नहीं भूलना चाहिए उनको, वो केंद्रीय मंत्री हैं, उनके खुद के क्षेत्र के लोग बाड़मेर के लोग, और भी जगह के लोग होंगे जो पैसा डूबा के बैठे हुए हैं ।"
जोरा
वार्ता
More News
मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित खनन पर दे रहे हैं बल-रेड्डी

मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित खनन पर दे रहे हैं बल-रेड्डी

08 Jul 2025 | 12:22 AM

जयपुर 07 जुलाई (वार्ता) केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने राजस्थान में बहुमूल्य एवं दुर्लभ खनिज की व्यापक संभावनाएं बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित एवं तीव्र खनन पर विशेष बल दे रहे हैं और इस दिशा में राजस्थान की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

see more..