Tuesday, Jul 8 2025 | Time 08:23 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


सेवन-स्टार और फाइव-स्टार प्राप्त खदानों के लिए सोमवार को जयपुर में होगा सम्मान समारोह

जयपुर 06 जुलाई (वार्ता) खान मंत्रालय के तहत अधीनस्थ कार्यालय भारतीय खान ब्यूरो वर्ष 2023-24 के लिए देश भर में 7 और 5 स्टार-रेटिंग वाली खदानों के प्रदर्शन को मान्यता देने के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर में
एक समारोह का आयोजन किया जाएगा।
समारोह में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी मुख्य अतिथि होंगे जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्र भजन लाल शर्मा और केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे विशिष्ट अतिथि होंगे। खान मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव संजय लोहिया भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।
इस समारोह में वर्ष 2023-24 के लिए कुल 3 खदानों को 7-स्टार तथा 95 अन्य खदानों को 5-स्टार रेटिंग देकर सम्मानित किया जाएगा।
वर्ष 2014-15 में परिकल्पित खानों की स्टार रेटिंग ने खदान संचालकों के बीच सकारात्मक और प्रतिस्पर्धी माहौल को बढ़ावा देने के लिए खनन समुदाय के भीतर व्यापक प्रशंसा प्राप्त की है। केंद्रीय मंत्री द्वारा दी गई मान्यता और प्रदर्शन की राष्ट्रीय स्तर की स्वीकृति ने खनिकों को कामकाज में सुधार करने के लिए बहुत प्रेरित किया है, जिससे खनन उद्योग के साथ-साथ इससे जुड़ा स्थानीय समुदाय भी लाभान्वित हुआ है।
जोरा
वार्ता
More News
मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित खनन पर दे रहे हैं बल-रेड्डी

मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित खनन पर दे रहे हैं बल-रेड्डी

08 Jul 2025 | 12:22 AM

जयपुर 07 जुलाई (वार्ता) केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने राजस्थान में बहुमूल्य एवं दुर्लभ खनिज की व्यापक संभावनाएं बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में 'ग्रीन एनर्जी' सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए दुर्लभ खनिजों के सुनियोजित एवं तीव्र खनन पर विशेष बल दे रहे हैं और इस दिशा में राजस्थान की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

see more..