भारतPosted at: Jun 16 2025 5:57PM रक्षा क्षेत्र को साइबर हमलों से बचाने के लिए ‘साइबर सुरक्षा’ अभ्यास

नयी दिल्ली 16 जून (वार्ता) रक्षा प्रतिष्ठानों को साइबर हमलों से सुरक्षित करने के प्रयासों के अंतर्गत रक्षा साइबर एजेंसी ने सोमवार से व्यापक साइबर सुरक्षा अभ्यास ‘साइबर सुरक्षा’ शुरू किया।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय के तत्वाधान में आयोजित दस दिन का यह बहु-चरणीय अभ्यास राष्ट्रीय स्तर पर साइबर मजबूती बढ़ाने की दिशा में एक कदम है। इसमें प्रशिक्षण सत्र, मूल्यांकन और नेतृत्व की सक्रियता बढ़ाने पर ध्यान दिया जायेगा। इसमें राष्ट्रीय स्तर की एजेंसियों और रक्षा क्षेत्रों के हितधारकों के 100 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
इस अभ्यास को वास्तविक दुनिया के साइबर खतरों, सुरक्षित परंपराओं को सुदृढ़ करने और प्रतिभागियों के विश्लेषणात्मक तथा रक्षात्मक साइबर कौशल का परीक्षण करने के लिए डिजाइन किया गया है। मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारियों (सीआईएसओ) के सम्मेलन को भी ‘साइबर सुरक्षा’ में शामिल किया गया है।
रक्षा साइबर एजेंसी ने तत्परता की स्थिति और सभी स्तरों पर सुरक्षा को प्राथमिकता बनाए रखने के लिए नियमित आधार पर ऐसे अभ्यास आयोजित करने की योजना बनाई है।
संजीव
वार्ता