भारतPosted at: May 20 2024 1:35PM लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 10 बजे तक 10.28 प्रतिशत मतदान

नयी दिल्ली 20 मई (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आठ राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर पूर्वाह्न 10 बजे तक अनुमानित औसत मतदान 10.28 प्रतिशत रहा। सभी सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा।
निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार मतदान शुरू होने के बाद पहले तीन घंटों में औसत मतदान 10.28 प्रतिशत रहा और पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 15.35 प्रतिशत तथा केन्द्रशासित प्रदेश महाराष्ट्र में सबसे कम 6.33 प्रतिशत मतदान हुआ है। अभी तक चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से सुचारू रूप से चल रहा है। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आयी है।
पांचवें चरण में राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेशवार मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा:-
राज्य/केंद्रशासित प्रदेश......मतदान प्रतिशत
बिहार ..............................8.86
जम्मू-कश्मीर.....................7.63
झारखंड .........................11.68
लद्दाख ...........................10.51
महाराष्ट्र............................6.33
ओडिशा............................6.87
उत्तर प्रदेश.......................12.89
पश्चिम बंगाल...................15.35
इसके अलावा ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों के लिए 10 बजे तक 6.99 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उप्रेती
वार्ता