Sunday, Apr 27 2025 | Time 13:17 Hrs(IST)
राज्य » जम्मू-कश्मीर


पंपोर में सड़क दुर्घटना में सात छात्रों समेत 10 घायल

पंपोर में सड़क दुर्घटना में सात छात्रों समेत 10 घायल

श्रीनगर 14 मार्च (वार्ता) दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर में एक स्कूल बस और एक कैब के बीच टक्कर हो गई, जिसमें सात छात्रों समेत 10 लोग घायल हो गये।

दुर्घटना चंदहरा इलाके में हुई, जब एक स्कूल बस विपरीत दिशा से आ रही एक कैब से टकरा गई।

घायलों को उपचार के लिए पास के उप जिला अस्पताल पंपोर ले जाया गया, जहां से दो को आगे के उपचार के लिए श्री महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल श्रीनगर भेज दिया गया। उनकी पहचान चंदहरा निवासी छात्रा मुंतजिर और जम्मू निवासी ड्राइवर विजय कुमार के रूप में हुई है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

एक मेडिकल अटेंडेंट ने बताया कि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

सं.संजय

वार्ता