पटना, 13 मार्च (वार्ता) बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग दुर्घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गयी तथा 17 अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सीवान जिले में पांच, भागलपुर, सुपौल और गया में दो-दो तथा नवादा में एक लोगों की मौत हो गयी।
सीवान से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के दरौली थाना क्षेत्र में गुरुवार को दरौली घाट पर सरयू नदी में स्नान करने के दौरान तीन युवकों की डूबकर मौत हो गयी। मृतकों की पहचान मंगरौली गांव निवासी रितेश पांडेय, सनी तिवारी और सूरज तिवारी के रूप में की गयी है।एक अन्य घटना में जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र में गुरूवार को जीरादेई पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये। मृतकों में एक की पहचान जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर गांव निवासी मनीष राम (18) के रूप में की गयी है,जबकि एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
भागलपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात ट्रक की चपेट में आने से एक महिला और उसके भांजा की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये। मृतकों की पहचान बांका जिले के देशड़ा गांव निवासी अगिया देवी (60) और उसके भांजा मुकेश लइया (32) के रूप में की गई है। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
प्रेम
जारी वार्ता