Sunday, Jul 13 2025 | Time 10:07 Hrs(IST)
दुनिया


सऊदी अरब में हज के दौरान जॉर्डन के 14 हजयात्रियों की मौत

सऊदी अरब में हज के दौरान जॉर्डन के 14 हजयात्रियों की मौत

अम्मान, 16 जून (वार्ता/शिन्हुआ) जॉर्डन ने रविवार को पुष्टि की कि सऊदी अरब में हज की रस्म अदा करते समय उसके 14 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य लापता हो गए।

जॉर्डन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सुफियान कुदाह ने एक बयान में कहा कि जॉर्डन पक्ष अपने परिवारों के अनुरोध पर मृतकों को दफनाने या घर लौटने पर संबंधित सऊदी अधिकारियों के साथ संपर्क कर रहा है।

बयान के अनुसार सऊदी अधिकारी 17 लापता तीर्थयात्रियों की तलाश भी जारी रख रहे हैं, हालांकि, उन्होंने त्रासदी के कारण का खुलासा नहीं किया है।

जॉर्डन के विदेश मंत्रालय ने एक दिन पहले बताया था कि हज यात्रा के दौरान छह जॉर्डन वासियों की लू लगने से मौत हो गई थी।

सैनी.संजय

वार्ता/शिन्हुआ