Wednesday, Mar 26 2025 | Time 20:34 Hrs(IST)
राज्य


श्रीनगर लोकसभा सीट पर एक बजे तक 23.75 प्रतिशत मतदान

श्रीनगर लोकसभा सीट पर एक बजे तक 23.75 प्रतिशत मतदान

श्रीनगर, 13 मई (वार्ता) श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में अपराह्न एक बजे तक 17.4 लाख मतदाताओं में से लगभग 23.57 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मतदान के पहले छह घंटों के दौरान 23.57 प्रतिशत वोट डाले गये। अपराह्न एक बजे तक कंगन में सबसे ज्यादा 36.62 फीसदी वोट पड़े, इसके बाद चरार-ए-शरीफ में 34.89 फीसदी, गांदरबल में 31.97 फीसदी और चदूरल में 32.60 फीसदी वोट डाले गये।

कभी चुनाव बहिष्कार के गढ़ तथा हड़ताल और पथराव के क्षेत्र के रूप में विख्यात पुराने श्रीनगर के खानयार खंड में एक बजे तक 14.12 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसी तरह शोपियां में 28.94 प्रतिशत, खानसाहिब में 32.00 प्रतिशत, पुलवामा में 25.99 प्रतिशत, राजपोरा में 28.01 प्रतिशत, पंपोर में 23.45 प्रतिशत, त्राल में 23.55 प्रतिशत, जदीबल में 18.59 प्रतिशत, लाल चौक में 16.87 प्रतिशत, चन्नापोरा में 13.36 प्रतिशत मतदान हुआ। ईदगाह में 17.79 प्रतिशत, हब्बाकदल में 9.50 प्रतिशत और हजरतबल में 16.96 प्रतिशत मतदान हुआ।

श्रीनगर लोकसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार आगा रूहुल्लाह सैयद, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के युवा नेता वहीद-उर-रहमान पारा और अपनी पार्टी के अशरफ मीर सहित 24 उम्मीदवार मैदान में हैं।

यामिनी

वार्ता