श्रीनगर 13 मई (वार्ता) लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में रात आठ बजे तक 36.58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
इस दौरान चदूरा, चाह ए शरीफ, गंदेरबल, कंगन , खान साहिब और शोपियां विधानसभा क्षेत्रों में 45 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। श्रीनगर, गंदेरबल, पुलवामा, बडगाम और शोपियां जिलों में पसरे श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में 2135 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान को सुचारू रूप से कराने के लिए आठ हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था।
उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छे 370 को निरस्त किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पहली बार संसदीय चुनाव हो रहे हैं।
संतोष.अभय
वार्ता