पटना/जहानाबाद/अरवल 14 फरवरी (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जहानाबाद जिले को 241 करोड़ रुपये से अधिक और अरवल जिले को 111 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी तथा जहानबाद में नया चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल बनाए जाने की घोषणा की।
श्री कुमार ने शुक्रवार को प्रगति यात्रा के दौरान जहानाबाद जिले के काको प्रखंड के धरहरा ग्राम के राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग आवासीय बालिका 10+2 उच्च विद्यालय परिसर से 241.20 करोड़ रुपये की कुल 88 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 154.72 करोड़ रुपये की 55 योजनाओं का उद्घाटन और 86.48 करोड़ रुपये की 33 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इसी तरह उन्होंने अरवल जिले को 11065.77 लाख रुपये की कुल 144 विकासात्मक योजनाओं का उद्धाटन एवं शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने जहानाबाद जिले के और विकास के लिए योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि जिले में नया चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल बनाया जायेगा। इसके लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के लिए एक टीम को कल ही भेजा जा रहा है ताकि चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल की स्थापना शीघ्र हो सके। इससे लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
श्री कुमार ने कहा कि बराबर पर्यटन क्षेत्र का समग्र विकास किया जायेगा। इससे यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को आवागमन की सुविधा के साथ-साथ पर्याप्त विश्रामगृह, रोशनी की व्यवस्था, शेड इत्यादि जैसी सुविधाएं भी प्राप्त होंगी। इससे पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी एवं आस-पास के लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।उन्होंने कहा कि जहानाबाद में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जायेगा। इससे खेल को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अरवल मोड़ के नजदीक राजाबाजार आरओबी का निर्माण किया जायेगा। इसके निर्माण से जल-जमाव एवं ट्रैफिक जाम की समस्या से शहर वासियों को मुक्ति मिलेगी। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-110 से एस. एस. कॉलेज, जहानाबाद तक सड़क का निर्माण किया जायेगा। इसके निर्माण से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास, श्रीकृष्ण महिला कॉलेज एवं अनेक सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के छात्रों के आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही इस पथ में पड़ने वाले एरोड्रॉम स्टेडियम में प्रस्तावित हेलीपैड से विशिष्ट अतिथियों के आवागमन में सुविधा होगी।
श्री कुमार ने अरवल जिले के लिए विकास योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि अरवल बस स्टैंड से जनकपुर धाम, एसपी आवास होते हुए बैदराबाद पथ का निर्माण किया जायेगा। इस सड़क के निर्माण से अरवल बाजार में जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।उन्होंने कहा कि माली से एकरौजा वाया तुर्कतेलपा पथ का निर्माण किया जायेगा। यह पथ जर्जर स्थिति में है। इसके निर्माण से अरवल से गया एवं औरंगाबाद की दूरी काफी कम हो जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुर्था प्रखंड अन्तर्गत सिनाने वीयर एवं सिनाने नहर का पुनर्स्थापन कार्य किया जायेगा। इससे किसानों को सिंचाई की अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध होगी। मिर्जापुर से डकरा तक सड़क का निर्माण किया जायेगा। इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि अरवल में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जायेगा। इससे खेल का बढ़ावा मिलेगा।
श्री कुमार ने कहा कि अरवल जिला मुख्यालय में प्रेक्षागृह का निर्माण किया जायेगा। इससे जिला स्तर पर प्रशासन द्वारा आयोजित किये जाने वाले विभिन्न बड़े कार्यक्रमों में सुविधा होगी। साथ ही स्थानीय सामाजिक कला संगठनों एवं कलाकारों को भी कला प्रदर्शन हेतु मंच मिल पायेगा। उन्होंने इसके अलावा अरवल में कोरियम में औद्योगिक क्षेत्र का विकास अरवल, करपी एवं कुर्था कुल तीन प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराए जाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने जहानाबाद में बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत लाभुकों को एक करोड़ 36 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया और स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदियों द्वारा जीविकोपार्जन के लिए की जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं उत्पादों की जानकारी ली। उन्होंने सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत 811 स्वयं सहायता समूह को चार करोड़ रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। उन्होंने जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत धरहरा में 13.90 लाख रुपये लागत से निर्मित गांधी पार्क का लोकार्पण किया। उन्होंने काको प्रखंड के काजीसराय में 103.76 लाख रुपये लागत के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय के नवनिर्मित भवन का और 9.56 लाख रुपये लागत के खेल मैदान का उद्घाटन किया।
श्री कुमार ने अरवल जिला के करपी प्रखंड स्थित ग्राम महावीरगंज में 350.37 लाख रुपये की लागत से स्लूईस गेट एवं पईन के जीर्णाेद्धार कार्य का उद्घाटन किया और कहा कि यहां स्लूईस गेट और पईन के जीर्णाेद्धार का कार्य काफी अच्छे ढंग से करा दिया गया है। इस काम के हो जाने से स्थानीय किसानों को पटवन में काफी सहूलियत मिलेगी तथा पैदावार भी बढ़ेगी। उन्होंने 504.72 लाख रुपये की लागत से राजकीय डिग्री कॉलेज, अरवल, 75 लाख रुपये की लागत से हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर, बेलखारा तथा बेलखारा में 9.95 लाख रुपये की लागत से निर्मित कराए गए खेल परिसर का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने सतत् जीविकोर्पाजन योजना अंतर्गत 792 लाभार्थियों को जीविकोपार्जन संवर्द्धन के लिए पांच करोड़ 70 लाख 40 हजार 879 रुपये और जीविका संपोषित 3515 स्वयं सहायता समूह को बैंक ऋण वितरण के तहत 85 करोड़ 85 लाख रुपये का सांकेतिक चेक, जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सिमुआरा ग्राम में जीर्णाेद्धार किए गए तालाब गंगा जीविका महिला ग्राम संगठन को आवंटित तालाब की चाबी लाभुकों को प्रदान किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना तथा मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 1 लाख रुपये के अनुदान राशि का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत बिहार स्टार्ट-अप के लिए चार लाख रुपये का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत एक लाख रुपये का सांकेतिक चेक, सुयोग्य श्रेणी के लाभुकों को सरकारी भूमि की बंदोबस्ती प्रमाण-पत्र, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आदि लाभुकों को प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री सह जहानाबाद जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, विधान पार्षद जीवन कुमार, पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्व विधायक अभिराम शर्मा, अन्य जनप्रतिनिधि, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग के सचिव मनोज कुमार, पथ निर्माण विभाग के सचिव बी. कार्तिकेय धनजी, मगध प्रमंडल के आय़ुक्त प्रेम सिंह मीणा, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह, जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सूरज शिवा
वार्ता