नयी दिल्ली, 17 मई वार्ता दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने शनिवार को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के घुमनहेड़ा गांव में एक विश्व स्तरीय गौशाला के निर्माण की घोषणा की जिसे लगभग 47 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा।
श्री प्रवेश साहिब सिंह ने आज कहा,“यह गौशाला न केवल हजारों गायों को सुरक्षित और सम्मानजनक आश्रय देगी, बल्कि जैविक खेती, गौ आधारित उद्योग और ग्रामीण उद्यमिता के लिए भी एक प्रेरणास्थल बनेगी। हम चाहते हैं कि विकास भारतीय संस्कृति की जड़ों से जुड़ा हो।”
उन्होंने आगे कहा कि यह परियोजना पर्यावरण के अनुकूल होगी, जहां सौर ऊर्जा और जल संरक्षण जैसी तकनीकों का समावेश किया जाएगा। यह परियोजना परंपरा और आधुनिकता के संगम का प्रतीक है, जो सरकार की ‘विकास भी – विरासत भी’ की सोच को मजबूत करती है।
आजाद.संजय
वार्ता