राज्यPosted at: Feb 2 2025 6:51PM आशी ने तोड़ा 50 मीटर महिला शूटिंग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड
देहरादून, 02 फरवरी (वार्ता) उत्तराखंड में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में रविवार को देहरादून में पचास मीटर राइफल निशानेबाजी (शूटिंग) की तीन श्रेणियों में आशी चौकसी ने एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने 598 प्वाइंट बना यह नई इबारत लिखी।
इससे पहले कौर समारा ने वर्ष 2023 में 594 अंक हासिल किए थे। चौकसी का यह शानदार स्कोर विश्व शूटिंग के रिकॉर्ड से भी दो अंक ज्यादा है।
सुमिताभ.संजय
वार्ता