Saturday, Apr 19 2025 | Time 07:21 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आडवाणी की तपस्या प्रेरणा का अमृत पुंज : शिवराज

आडवाणी की तपस्या प्रेरणा का अमृत पुंज : शिवराज

भोपाल, 03 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न की घोषणा पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि उनके पूरे जीवन की तपस्या और त्याग अमृत का पुंज है।

श्री चौहान ने एक्स पर पोस्ट किया, 'श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र तथा समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहा है। अपने राजनीतिक कौशल, प्रशासकीय अनुभव और विकासोन्मुखी दृष्टिकोण से आडवाणी जी ने भारत के भविष्य की नींव रखी और राष्ट्र निर्माण में जुटे रहें। हम सभी के लिए उनकी तपस्या, त्याग, संघर्ष और समर्पण प्रेरणा का अमृत पुंज है।'

उन्होंने कहा कि श्री आडवाणी को देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने करोड़ों देशवासियों को मान दिया है। इसके लिए प्रधानमंत्री तथा भारत सरकार का अभिनंदन।

श्री चौहान ने कहा कि श्री आडवाणी व्यक्ति नहीं, एक पूरा संस्थान हैं। देश को इस स्थान पर पहुंचाने में श्री आडवाणी का अतुलनीय योगदान है।

गरिमा

वार्ता