Wednesday, Jun 25 2025 | Time 06:40 Hrs(IST)
राज्य


अजीत पवार ने लोगों को ' गुड़ी पड़वा', मराठी नव वर्ष की दी शुभकामनाएं

अजीत पवार ने लोगों को ' गुड़ी पड़वा', मराठी नव वर्ष की दी शुभकामनाएं

मुंबई, 09 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मंगलवार को राज्य के लोगों को 'गुड़ी पड़वा' और मराठी नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

श्री अजीत पवार ने अपने संदेश में कहा, “सफलता, प्रसिद्धि और शक्ति की मूर्ति आकाश में ऊंची हो। 'गुढ़ीपाडवा' के साथ शुरू होने वाला मराठी नव वर्ष, खुशी, समृद्धि, जीवन शक्ति, उत्साह, खुशी और हम सभी के जीवन में अच्छाई लेकर आए। सभी की आशाएं और सपने सच हों।”

उन्होंने कहा कि यह साल चुनावी साल है। महाराष्ट्र को खुशहाल, समृद्ध और मजबूत बनाने के लिए तथा कृषि, उद्योग, व्यापार, सहयोग, शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, खेल एवं संस्कृति जैसे सभी क्षेत्रों में राज्य को शीर्ष पर लाने के लिए यहां के प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।

श्री पवार ने अपील की, “हमें सही उम्मीदवार को वोट देकर महाराष्ट्र और देश की प्रगति के स्तंभ को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने में योगदान देना चाहिए।”

उल्लेखनीय है कि 'गुढ़ीपाडवा' वसंत ऋतु के आगमन के साथ हर घर में गुढ़ी बनाकर मनाया जाता है।

श्रद्धा अशोक

वार्ता