Wednesday, Nov 19 2025 | Time 01:16 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


अखिलेश की महत्वाकांक्षी जेपीएनआईसी परियोजना अब एलडीए के हवाले

अखिलेश की महत्वाकांक्षी जेपीएनआईसी परियोजना अब एलडीए के हवाले

लखनऊ, 3 जुलाई (वार्ता) पिछले लंबे अरसे से राजनीतिक मुद्दे के तौर पर चर्चा पर रहे जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र (जेपीएनआईसी) परियोजना को लखनऊ विकास प्राधिकरण को सौंप दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक में जेपीएनआईसी को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को सौंप दिया गया है। इसके साथ ही, परियोजना के संचालन के लिए गठित जेपीएनआईसी सोसाइटी को भंग कर दिया गया। सरकार ने इस परियोजना को पूरा करने, इसके रखरखाव और संचालन की जिम्मेदारी एलडीए को दी है।

मंत्रिमंडल ने जेपीएनआईसी सोसाइटी को भंग करते हुए परियोजना को यथास्थिति एलडीए को हस्तांतरित करने का फैसला किया है। अब एलडीए न केवल इस केंद्र का संचालन करेगा, बल्कि इसके रखरखाव और पूर्ण करने की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाएगा। परियोजना को निजी सहभागिता के जरिए संचालित करने, प्रक्रिया और शर्तें तय करने, सोसाइटी की सदस्यता समाप्त करने और अन्य अनुषांगिक कार्यों के लिए एलडीए को पूर्ण रूप से अधिकृत किया गया है।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुये पत्रकारों को बताया कि जेपीएनआईसी परियोजना के लिए शासन द्वारा अब तक अवमुक्त 821.74 करोड़ रुपये की धनराशि को एलडीए के पक्ष में स्थानांतरित ऋण माना जाएगा। एलडीए को इस राशि को आगामी 30 वर्षों में चुकाना होगा। यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि परियोजना के संचालन और रखरखाव के लिए वित्तीय बोझ को व्यवस्थित तरीके से संभाला जाए, साथ ही परियोजना जनता के लिए उपलब्ध हो सके।

जेपीएनआईसी परियोजना के तहत लखनऊ में एक आधुनिक और विश्वस्तरीय केंद्र विकसित किया जा रहा है। इसमें राज्य स्तर का ऑडिटोरियम, कन्वेंशन सेंटर, विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कोर्ट की सुविधा होगी। इसके अलावा, 750 चार पहिया वाहनों की मल्टी-लेवल पार्किंग की व्यवस्था भी उपलब्ध होगी। ये सुविधाएं जनमानस के लिए खुली होंगी, जिससे लखनऊ के नागरिकों को एक आधुनिक और बहुउद्देश्यीय केंद्र का लाभ मिलेगा।

उन्होने कहा कि जेपीएनआईसी, जिसे सपा सरकार ने 2013 में शुरू किया था, शुरू से ही भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी रही। 2017 में योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद परियोजना में अनियमितताओं की जांच शुरू हुई, जिसके चलते निर्माण कार्य रोक दिया गया। कैग की रिपोर्ट में बिना टेंडर के काम कराने और लागत में अनावश्यक वृद्धि जैसे गंभीर आरोप सामने आए थे। 860 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने के बावजूद परियोजना अधूरी रही, जिसे अब योगी सरकार एलडीए के माध्यम से पूरा करने की दिशा में कदम उठा रही है।

एलडीए को परियोजना को निजी सहभागिता के जरिए संचालित करने का अधिकार दिया गया है। इसके तहत, रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरईएफ) और लीज या रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल के माध्यम से निजी एजेंसियों को शामिल किया जाएगा। इससे न केवल परियोजना के बचे हुए कार्य पूरे होंगे, बल्कि इसका रखरखाव और संचालन भी बिना अतिरिक्त सरकारी खर्च के सुनिश्चित होगा। यह मॉडल परियोजना को आत्मनिर्भर बनाने और जनता के लिए उपयोगी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

पिछले आठ वर्षों से बंद पड़े इस केंद्र को अब एलडीए के नेतृत्व में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की तर्ज पर संचालित किया जाएगा। यह केंद्र न केवल लखनऊ, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक, खेल और सम्मेलन केंद्र के रूप में उभरेगा। सरकार का यह कदम सपा सरकार के कथित भ्रष्टाचार से दागी इस परियोजना को नया जीवन देने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है।

प्रदीप

वार्ता

More News

रिश्वत के आरोप में ड्राफ्टमैन गिरफ्तार

18 Nov 2025 | 9:10 PM

प्रयागराज 18 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार को सिंचाई विभाग के ड्राफ्टमैन जितेंद्र कुमार को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। .

see more..

न्यायालय ने किशोरों को सेक्स स्वास्थ्य की शिक्षा के मामले में केंद्र , राज्य पर लगाया 15 हजार हर्जाना

18 Nov 2025 | 9:02 PM

लखनऊ 18 नवंबर (वार्ता) इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने किशोर बच्चों को सेक्स स्वास्थ्य की दी जाने वाली शिक्षा के मामले में केंद्र और राज्य सरकार से मांगा गये जवाब दाखिल नहीं करने 15 हजार हर्जाने के साथ राज्य सरकार को तीन सप्ताह में बेहतर जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। .

see more..

रुचि गौतम हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

18 Nov 2025 | 8:51 PM

जौनपुर 18 नवम्बर (वार्ता) उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले में सुजानगंज पुलिस ने रुचि गौतम उर्फ रोशनी हत्याकांड का खुलासा करते हुए मंगलवार को मुख्य आरोपी अमित सरोज (23) को गिरफ्तार कर लिया है। .

see more..

बांदा में हत्या के दोषी पिता-पुत्र सहित चार को आजीवन कारावास

18 Nov 2025 | 8:44 PM

बांदा 18 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की स्थानीय अदालत ने सोमवार को एक युवक की हत्या के आरोपी पिता-पुत्र सहित चार व्यक्तियों को आजीवन कारावास एवं 10-10 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई।.

see more..

काशी एक्सप्रेस ट्रेन में संदिग्ध वस्तु होने की सूचना पर मचा हड़कंप

18 Nov 2025 | 8:35 PM

भदोही, 18 नवंबर (वार्ता) उत्तर रेलवे के वाराणसी-जंघई रेलखंड के भदोही स्टेशन पर गोरखपुर से लोकमान्य तिलक जा रही 15018 अप काशी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की अफवाह से अफरातफरी मच गई। लगभग तीन घण्टे की जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया जा सका।.

see more..