Sunday, Jul 13 2025 | Time 00:43 Hrs(IST)
खेल


अल्काराज और ड्रेपर क्वींस क्लब में दूसरे दौर में

अल्काराज और ड्रेपर क्वींस क्लब में दूसरे दौर में

लंदन, 18 जून (वार्ता) टेनिस जगत के दिग्गज कार्लोस अल्काराज और जैक ड्रेपर ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए क्वींस क्लब चैंपियनशिप के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बना ली है।

स्पेन के स्टार अल्काराज ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स वाल्टन की चुनौती को पार करते हुए सीजन का अपना पहला ग्रास-कोर्ट मैच 6-4, 7-6(7) से जीत लिया।

वहीं एक अन्य मुकाबले में ब्रिटेन के जैक ड्रेपर ने एंडी मरे एरिना में अमेरिकी जेनसन ब्रूक्सबी पर 6-3, 6-1 की शानदार जीत के साथ घरेलू दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

ड्रेपर का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई एलेक्सी पोपिरिन से होगा, जबकि अल्काराज का हमवतन जैम मुनार से भिड़ेंगे।

राम

वार्ता