दुबई, 21 फरवरी (वार्ता) रूस की टेनिस खिलाड़ी मीरा एंड्रीवा ने बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व की दूसरे नंबर की पोलैंड़ खिलाड़ी इगा स्वियाटेक को हराकर दुबई टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
गुरुवार को खेले गये मुकाबले में 17 वर्षीय एंड्रीवा ने इगा को क्वार्टर फाइनल में 6-3, 6-3 से हराया। इस जीत के साथ ही रूस की एंड्रीवा टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं। एंड्रीवा दूसरे सेट में 3-1 से पिछड़ रही थीं, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार पांच गेम जीतकर पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता स्वियाटेक को एक घंटे 36 मिनट तक चले मुकाबले में हरा दिया।
सेमीफाइनल में एंड्रीवा का मुकाबला रूस में जन्मी कज़ाकिस्तान की पेशेवर टेनिस खिलाड़ी एलेना रयबाकिना से होगा।
मैच के बाद एंड्रीवा ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं मैच से पहले बहुत घबराई हुई थी और हमने पिछले साल सिनसिनाटी में खेला था जिसमें स्वियाटेक ने जीत दर्ज की थी। मैंने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने शॉट्स पर ध्यान केन्द्रित किया जिससे मैं जीत हासिल कर सकी।”
राम, उप्रेती
वार्ता