Wednesday, Jun 18 2025 | Time 01:30 Hrs(IST)
राज्य » जम्मू-कश्मीर


सेना ने पुंछ के सीमावर्ती क्षेत्रों में बिना फटे हुए गोले नष्ट किए

सेना ने पुंछ के सीमावर्ती क्षेत्रों में बिना फटे हुए गोले नष्ट किए

जम्मू 18 मई (वार्ता) भारतीय सेना ने रविवार को जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में 42 बिना फटे हुए गोलों को सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि ये गोले हाल ही में सीमा पार से की गई गोलाबारी के अवशेष हैं, जो स्थानीय निवासियों के जीवन और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं।

उन्होंने कहा कि नागरिक जीवन या संपत्ति को किसी भी तरह के जोखिम से बचाने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अभियान को अत्यंत सटीकता के साथ अंजाम दिया गया। भारतीय सेना की प्रशिक्षित बम निरोधक टीमों ने पुलिस के साथ समन्वय करके सभी विस्फोटक अवशेषों को पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिया।

अशोक

वार्ता