राज्यPosted at: Feb 3 2025 10:53PM औरंगाबाद : सड़क दुर्घटना में जदयू नेता समेत दो लोगों की मौत

औरंगाबाद, 03 फरवरी (वार्ता) बिहार के औरंगाबाद जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता समेत दो लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के बारून थाना क्षेत्र के मुंशी बिगहा के समीप राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 2 पर लोहापीपर निवासी जदयू के रिउर पंचायत अध्यक्ष महावीर सिंह पटेल की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी। वह तिलक समारोह में गए हुए थे, जहां से वापस लौटने के दौरान रविवार की देर रात मुंशी बिगहा के समीप ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौके पर हीं मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
सूतों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पूर्व सांसद वीरेंद्र कुमार सिंह ने शोकसंतप्त परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने श्री पटेल के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि श्री पटेल जदयू के समर्पित कार्यकर्ता थे। पार्टी को मजबूत बनाने में उनका अहम योगदान था। उनके निधन से व्यक्तिगत क्षति के साथ-साथ जदयू औरंगाबाद को भी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है।
सूत्रों ने बताया कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कनबेहरी में ट्रक का टायर फटने से चालक की मौत हो गयी। अब तक मृत चालक की पहचान नहीं हो सकी हैं।
सं.प्रेम
वार्ता