खेलPosted at: Feb 8 2025 10:48PM श्रीलंका के खिलाफ आस्ट्रेलिया जीत के करीब

गॉल 08 फरवरी (वार्ता) मैथ्यू कुनमन (52 रन पर चार विकेट) और नेथन लॉयन (80 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने यहां दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को मेजबान श्रीलंका के आठ विकेट मात्र 211 रन पर झटक कर अपना शिकंजा कस लिया है।
मेजबान टीम ने अब तक महज 54 रन की मामूली बढ़त हासिल कर सकी है। आस्ट्रेलिया की कोशिश श्रीलंका की दूसरी पारी को जल्दी समेटकर श्रृंखला 2-0 से जीतने के लिए लक्ष्य का पीछा करने की होगी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 414 रन बनाए थे। श्रीलंका ने एक समय 81 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे जिससे ऐसा लग रहा था कि उसे तीन दिन में एक और पारी की करारी हार का सामना करना होगा मगरर एंजेलो मैथ्यूज (76) ने अर्धशतकीय पारी खेल कर श्रीलंका की उम्मीदों को जिंदा रखा। उन्होंने धनंजय डी सिल्वा के साथ 48 रन की साझेदारी की और कुसल मेंडिस के साथ 70 रनों की साझेदारी निभाई।
उनके स्टंप तक डटे रहने की उम्मीद थी लेकिन दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले उनकी चुनौती समाप्त हो गई जब उन्होंने नाथन लियोन की गेंद पर स्वीप करने का प्रयास किया, लेकिन फाइन लेग पर ब्यू वेबस्टर द्वारा शानदार कैच लपका गया।
प्रदीप
वार्ता