बांगी, (मलेशिया) 22 जनवरी (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, बंगलादेश, नेपाल, अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया और न्यूजीलैंड ने बुधवार को महिला अंडर-19 टी-20 विश्वकप के सुपर सिक्स में जगह बना ली है। जबकि आयरलैंड ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
आज यहां ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप डी मुकाबले में नेपाल को 83 रनों से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने काओइमहे ब्रे (45), एलेनोर लारोसा (31) और हसरत गिल (नाबाद 30) के योगदान से निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 139 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के आगे निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 56 रन ही बना सकी और 83 रनों से मुकाबला हार गई। नेपाल के लिए कप्तान पूजा महतो ने सर्वाधिक (18) रनों की पारी खेली।
ग्रुप सी के वर्षा प्रभावित आठ-आठ ओवरों के मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 49 रन बनाये। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी आक्रमण के आगे बल्लेबाजी करने उतरी नाइजीरिया की टीम आठ ओवर में आठ विकेट पर मात्र 24 रन ही बना सकी और 41 रनों से मुकाबला हार गई। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ग्रुप सी में शीर्ष पर है। हार के बावजूद नाइजीरिया भी अगले दौर में पहुंच गया।
आयरलैंड ने बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। बारिश के कारण खेल को नौ ओवर का कर दिया गया। आयरलैंड ने पहले खेलते हुए नौ ओवर में पांच विकेट पर 69 रन बनाये। बारिश के कारण पाकिस्तान को 73 रनों का लक्ष्य मिला था। पाकिस्तान की ठीम नौ ओवर में सात विकेट पर 59 रन ही बना की और मुकाबला हार गई। इस जीत के साथ आयरलैंड बी से सुपर सिक्स चरण के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी और अंतिम टीम बन गई।
बंगलादेश बनाम स्कॉटलैंड
कप्तान सुमैया अख्तर (नाबाद 28) के बाद अनीसा अख्तर सोबा (चार विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बंगलादेश की महिला टीम ने बुधवार को महिला अंडर-19 टी-20 विश्वकप में स्कॉटलैंड को 17 रनों से हराकर सुपर सिक्स में जगह बना ली हैं।
बंगलादेश के 120 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 19 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। इसके बाद पिप्पा स्प्राउल और निअम मुइर ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 15वें ओवर में कप्तान निअम मुइर (22) रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद स्कॉटलैंड का कोई भी बल्लेबाज पिच पर अधिक देर तक नहीं टिक सका। पिप्पा स्प्राउल ने 41 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से (41) रनों की पारी खेली। बंगलादेशी गेंदबाजी आक्रमण के आगे स्कॉलैंड की पूरी टीम 103 रन पर सिमट गई।
बंगलादेश की ओर से अनीसा अख्तर सोबा ने चार विकेट लिये। निशिता अख्तर निशी और हबीबा इस्लाम ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां स्कॉटलैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की महिला टीम के बल्लेबाज स्कॉटलैंड के गेंदबाजों के आगे संघर्ष करती नजर आयी। फहमीदा चोया (14), जुएरिया फिरदौस (20), आफिया आशिमा (21) और कप्तान सुमैया अख्तर (नाबाद 28) रनों की पारियों के योगदान से बंगलादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 120 का स्कोर खड़ा किया।
स्कॉटलैंड की ओर से नयमा शेख और मैसी मैसीरा ने दो-दो विकेट लिये। गैब्रिएला फोंटेनला, एमी बाल्डी और किर्स्टी मैक्कॉल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
न्यूजीलैंड बनाम समाओ
ईव वोलैंड (48) रन की पारी के बाद ताश वेकलिन और ऋषिका जसवाल (तीन-तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने बुधवार को अंडर-19 महिला टी-20 मुकाबलों में समोआ को 67 रनों से हराकर टूर्नामेंट के सुपर सिक्स में जगह बना ली हैं।
107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी समोआ की टीम का कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे नही टिक सका। समाओ की पूरी टीम 14.2 ओवर में 40 के स्कोर पर ढ़ेर हो गई। समाओ का कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। न्यूजीलैंड की ओर से ताश वेकलिन और ऋषिका जसवाल ने तीन-तीन विकेट लिये। सोफी कोर्ट को दो विकेट मिले। हन्ना ओ'कॉनर ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां समोआ महिला अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 12 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिये। इसके बाद अनिका टोड और ईव वोलैंड ने पारी को संभला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई। 10वें ओवर में ए मापु ने अनिका टोड 19 गेंदों में (27) रन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद समोआ के गेंदबाजी आक्रमण के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सके। ईव वोलैंड ने 43 गेंदों में (48) रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 17 ओवरों में नौ विकेट पर 107 रन का स्कोर बनाया।
समोआ के लिए ऑलिव लेफगा ने तीन और वेरा फराने ने दो विकेट लिये। नोरा सलीमा, मसिना तफिया और ए मापु ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इंग्लैंड बनाम अमेरिका
डेविना पेरिन (74) और ट्रुडी जॉनसन (नाबाद 44) की शानदार पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने बुधवार को अंडर-19 महिला टी-20 मुकाबले में अमेरिका को आठ विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ इंग्लैंड और ग्रुप में शीर्ष पर रही अमेरिका की टीम टूर्नामेंट के सुपर सिक्स चरण में जगह बना ली हैं।
अमेरिका के 119 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर एरिन थॉमस (शून्य) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी ट्रुडी जॉनसन ने डेविना पेरिन के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिये 117 रनों की साझेदारी हुई। 14वें ओवर में पूजा शाह ने डेविना पेरिन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। डेविना पेरिन ने 45 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के लगाते हुये (74) रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। ट्रुडी जॉनसन (44) रन बनाकर नाबाद रही। इंग्लैंड ने 14.2 ओवर में दो विकेट पर 120 रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया। अमेरिका की ओर से माही माधवन और पूजा शाह को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले आज यहां इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 29 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवां दिये थे। चेतना पग्यद्यला (10), इसानी वाघेल (10) और दिशा ढींगरा (छह) रन बनाकर आउट हुई। ऐसे समय मे कप्तान अनिका कोलन ने पारी को संभलाने का प्रयास किया। रितू सिंह (20) रन बनाकर आउट हुई। अनिका कोलन (46) और पूजा गणेश (10) रन बनाकर नाबाद रही। अमेरिका की महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 119 रन का स्कोर खड़ा किया।
इंग्लैंड की ओर से प्रिशा थानावाला, ट्रुडी जॉनसन ने दो-दो विकेट लिये। टिली कॉर्टीन-कोलमैन ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
राम
वार्ता