Wednesday, Jun 18 2025 | Time 10:55 Hrs(IST)
खेल


ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

ग्रॉस आइलेट, 24 जून (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को टी-20 विश्वकप में सुपर आठ ग्रुप एक के मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा, “यह क्वार्टर फाइनल है, इसे लेकर उत्सुक हूं। भारत के खिलाफ चुनौती बड़ी है। हम पहले भी इस स्थिति में आ चुके हैं, अब हर मैच जीतना जरूरी है। टीम एक बदलाव है एगर की जगह स्टार्क आए हैं।”

वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,“"हम भी पहले गेंदबाजी करते। हम स्कोर का पीछा करना चाहते थे। हम जानते हैं कि हम वास्तव में क्या कर रहे हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करेंगे। मुझे उम्मीद है कि इसमें ज्यादा बदलाव नहीं आएगा। उम्मीद है कि यह एक और ऐसा मैच होगा जिसमें हम अच्छा करेंगे। इस टूर्नामेंट में हर मैच अहम है। हम सेम टीम के साथ खेल रहे हैं।”

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, ऐडम ज़ैम्पा, जॉश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क।

राम

वार्ता

More News
भारतीय महिला टीम अर्जेंटीना से 1-4 से हारी

भारतीय महिला टीम अर्जेंटीना से 1-4 से हारी

17 Jun 2025 | 11:33 PM

लंदन, 17 जून (वार्ता) भारतीय महिला हॉकी टीम को मंगलवार को एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024-25 के मैच में अर्जेंटीना से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।

see more..
रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने स्कॉटलैंड को दो विकेट से हराया

रोमांचक मुकाबले में नेपाल ने स्कॉटलैंड को दो विकेट से हराया

17 Jun 2025 | 11:33 PM

ग्लासगो 17 जून (वार्ता) संदीप लामिछाने (चार विकेट), दीपेंद्र सिंह ऐरी और करण केसी (दो-दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद कुशल भुर्तेल (30) रन की जूझारू पारियों की बदौलत नेपाल ने मंगलवार को त्रिकोणीय श्रृंखला के तीसरे मैच में स्कॉटलैंड को एक गेंद शेष रहते दो विकेट से हरा दिया।

see more..