राज्यPosted at: May 12 2025 9:57PM सोशल मीडिया पर मोदी की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाला भेजा गया जेल
बदायूं 12 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के थाना उसहैत क्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आपत्तिजनक फोटो एडिट कर पोस्ट बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपी युवक को थाना पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना उसहैत क्षेत्र के कस्बा उसहैत के वार्ड नं० 06 के रहने वाले व्यक्ति रईस अहमद पुत्र गुलाम नबी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम एकाउन्ट से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो को अभद्र रूप से एडिट कर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की थी। जिसके विरुद्ध थाना उसहैत पर उचित धाराओं में मामला पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी कर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे जिला कारागार भेज दिया गया है। कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनी हुई हैl
सं सोनिया
वार्ता