खेलPosted at: Feb 7 2025 9:25PM वेलेंसिया को हराकर बार्सिलोना कोपा डेल रे सेमीफाइनल में
मैड्रिड, 07 फरवरी (वार्ता) फेरान टोरेस की 30 मिनट में बनाई हैट्रिक की बदौलत एफसी बार्सिलोना ने वेलेंसिया को 5-0 से हराकर कोपा डेल रे के सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं।
बर्सिलोना और वेलेंसिया के बीच गुरुवार को खेले गये मुकाबले में टोरेस ने तीसरे मिनट में पहला गोल दागा। इसके बाद उन्होंने 17वें मिनट में गोलकर बढ़त को दोगुना कर दिया। इसके बाद फर्मिन लोपेज ने 23वें मिनट में टीम के लिए तीसरा गोल किया। टोरेस ने 30वें मिनट में टीम का चौथा गोल किया। इसी तरह टोरेस ने आधे घंटे में अपनी हैट्रिक पूरी की। लैमिन यामल ने 59वें मिनट में गोल किया।
सेमीफाइनल मुकाबला मैड्रिड में शुक्रवार को होगा।
राम
वार्ता