राज्य » राजस्थानPosted at: Mar 13 2025 10:46PM भजनलाल ने थड़ी मार्केट मानसरोवर में आमजन के साथ पी चाय
जयपुर 13 मार्च (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को यहां सादगी में नजर आये और उन्होंने थड़ी मार्केट मानसरोवर में आमजन के साथ चाय पी और होली की शुभकामनाएं दी।
श्री शर्मा ने होली के मौके पर मंगल चाय पर लोगों के साथ चाय पी और उनके साथ खूब बातें की। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई और मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर लोग खुश नजर आये।
इस दौरान श्री शर्मा ने लोगों के बीच बैठकर चाय पी और उनके हालचाल जाने और होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भी मुख्यमंत्री को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और इस बार राज्य बजट में आमजन को मिलने वाली सौगातों के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने इससे पहले सांगानेर क्षेत्र में होली मिलन समारोह में भाग लिया और लोगों के साथ होली मनाई और उन्हें होली की शुभकामनाएं दी।
जोरा
वार्ता