Saturday, Jun 21 2025 | Time 07:46 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


केंद्रीय जीएसटी आयुक्त कार्यालय की ओर से साइकिल मैराथन आयोजित

केंद्रीय जीएसटी आयुक्त कार्यालय की ओर से साइकिल मैराथन आयोजित

देहरादून, 18, मई (वार्ता) केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) लागू होने की 8वीं वर्षगांठ एक जुलाई को है और इससे पूर्व रविवार को देहरादून में जन जागरूकता के लिए एक साइकिल मैराथन आयोजित की गई।



फिटनेस और कार्यबल के बीच एकता की भावना और देश में जीएसटी के कार्यान्वयन के महत्व को बताने के उद्देश्य से की गई यह मैराथन आज सुबह 6.30 बजे महाराणा प्रताप चौक से शुरू हुई, जिसे जीएसटी के प्रधान आयुक्त शुभ चिंतन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यह साइकिल मैराथन माल देवता रोड पर संपन्न हुई।



अपर आयुक्त अरूण कुमार गुप्ता एवं नितिन वापा, संयुक्त आयुक्त विवेकानंद मौर्य के नेतृत्व में सभी सीजीएसटी आयुक्तालय, देहरादून तथा लेखा परीक्षा कार्यालय, देहरादून के अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस मैराधन में भाग लिया। साथ ही, आगामी 8वें जीएसटी दिवस की थीम के संदेश "जीएसटी के आठ वर्ष : करों का सरलीकरण और नागरिकों का सशक्तीकरण" को मैराथन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया।



सुमिताभ.अभय



वार्ता

More News
महाप्रभु की धरती पर आना था इसलिए नहीं गया अमेरिका: मोदी

महाप्रभु की धरती पर आना था इसलिए नहीं गया अमेरिका: मोदी

20 Jun 2025 | 10:19 PM

भुवनेश्वर 20 जून (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने अमेरिका आने का राष्ट्रपति ट्रंप का निमंत्रण इस कारण स्वीकार नहीं किया क्योंकि उन्हें महाप्रभु की धरती ओडिशा आना था।

see more..