Saturday, Apr 19 2025 | Time 16:43 Hrs(IST)
भारत


भाजपा को बाबा साहब की तस्वीर और उनके नाम से है नफरत : ‘आप’

भाजपा को बाबा साहब की तस्वीर और उनके नाम से है नफरत : ‘आप’

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (वार्ता) आम आदमी पार्टी(आप) ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)ने बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की फोटो की जगह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगा दी है जिससे साबित होता है उन्हें बाबा साहब की तस्वीर और उनके नाम से नफ़रत है।

‘आप’की वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आज यहाँ कहा,“ भाजपा ने बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की फोटो की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय में जहां बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की तस्वीर होती थी, वहां अब नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लग गई है। विधानसभा के मुख्यमंत्री कार्यालय में भी जहां बाबा साहब की तस्वीर होती थी, वहां अब नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लग गई है। दिल्ली सरकार के कार्यालयों में जहां बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की तस्वीर होती थी, अब वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लग गई है।”

सुश्री आतिशी ने कहा,“ मैं भाजपा से पूछना चाहती कि क्या उन्हें नरेन्द्र मोदी, बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर से बड़े लगते हैं? भाजपा को इतना अहंकार हो गया है कि उन्हें लगता है कि नरेन्द्र मोदी बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की जगह ले सकते हैं? आम आदमी पार्टी ने इसी के खिलाफ प्रदर्शन किया। आज जब हमने विधानसभा में बाबा साहब के नाम के नारे लगाए तो हमारे विधायकों को सदन से निष्कासित कर दिया गया।”

‘आप’ नेता ने कहा,“ इसका मतलब यह है कि भाजपा को बाबा साहब की तस्वीर और उनके नाम से नफरत है। भाजपा को लगता है कि श्री मोदी बाबा साहब अम्बेडकर से बड़े हैं। देश के लोग भाजपा को उसके इस अहंकार का जवाब देंगे। जब तक बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर उनकी जगह पर वापस नहीं लग जाती, तब तक हम सदन से लेकर सड़क तक इसके खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे।”

उन्होंने कहा कि इस देश का विकास अगर किसी ने किया है तो उसका नाम बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर हैं। जो सरकार बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर हटाकर अपनी शुरुआत करती हैं, उसने यह साफ कर दिया है कि वे किस तरह का विकास चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा करने के कारण ‘आप’ के 21 विधायकों को सदन से तीन दिन दिनों के लिए निलंबित किया गया है। सदन से निलंबन के बाद ‘आप’ विधायकों ने विधानसभा परिसर के बाहर प्रदर्शन किया।

आजाद,आशा

वार्ता

More News
भारत ने बंगलादेश की अंतरिम सरकार से की अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग

भारत ने बंगलादेश की अंतरिम सरकार से की अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग

19 Apr 2025 | 4:01 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत ने बंगलादेश में हिन्दू समुदाय के नेता भाबेश चंद्र रॉय के अपहरण और नृशंस हत्या किये जाने की निंदा करते हुए वहां की अंतरिम सरकार से बिना कोई बहाना बनाए अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

see more..
धार्मिक और पर्यटन सेवाओं के नाम पर ऑनलाइन बुकिंग घोटालों से सचेत रहें लोग

धार्मिक और पर्यटन सेवाओं के नाम पर ऑनलाइन बुकिंग घोटालों से सचेत रहें लोग

19 Apr 2025 | 3:54 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र ने लोगों को धार्मिक संस्थानों और पर्यटन सेवाओं के नाम पर किये जा रहे ऑनलाइन बुकिंग घोटालों से सचेत रहने को कहा है।

see more..
मोदी सोमवार को लोक सेवकों को संबोधित करेंगे

मोदी सोमवार को लोक सेवकों को संबोधित करेंगे

19 Apr 2025 | 3:49 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17वें लोक सेवा दिवस के अवसर पर सोमवार को यहां लोक सेवकों को संबोधित करेंगे। वह लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार भी प्रदान करेंगे।

see more..
पूर्वोत्तर को लेकर बंगलादेश की टिप्पणी निंदनीय: खरगे

पूर्वोत्तर को लेकर बंगलादेश की टिप्पणी निंदनीय: खरगे

19 Apr 2025 | 2:55 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बंगलादेश में हिंदुओं के बड़े नेता भाबेश चंद्र राय की निर्मम हत्या और पूर्वोत्तर को लेकर बंगलादेश के मुख्य सलाहकार की टिप्पणी को निराशाजनक बताते हुए कहा है कि वहां अल्पसंख्यकों पर जारी हमलों से साफ है कि दोनों मुल्कों के बीच हुई बातचीत विफल रही है।

see more..
मोदी दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब जाएंगे

मोदी दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब जाएंगे

19 Apr 2025 | 12:49 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस एवं प्रधानमंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर 22-23 अप्रैल को दो दिवसीय सऊदी अरब की यात्रा पर जाएंगे।

see more..