Thursday, Mar 27 2025 | Time 18:02 Hrs(IST)
बिजनेस


बीएसएनएल को 2007 के बाद पहली बार 262 करोड़ का मुनाफा

बीएसएनएल को 2007 के बाद पहली बार 262 करोड़ का मुनाफा

नयी दिल्ली 14 फरवरी (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को वर्ष 2007 के बाद पहली बार चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 262 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) ए. रॉबर्ट जे. रवि ने इस उपलब्धि को नवाचार, ग्राहक संतुष्टि और आक्रामक नेटवर्क विस्तार के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से वित्तीय वर्ष के अंत तक राजस्व में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की उम्मीद है।

कंपनी की मोबिलिटी, एफटीटीएच और लीज्ड लाइन सेवाओं से राजस्व में क्रमशः 15 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। साथ ही कंपनी ने वित्तीय लागत और समग्र व्यय को कम करके घाटे को 1800 करोड़ रुपये से अधिक तक घटा दिया है। ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नेशनल वाईफाई रोमिंग, बीआईटीवी (मोबाइल ग्राहकों के लिए मुफ्त मनोरंजन) और एफटीटीएच ग्राहकों के लिए आईएफटीवी जैसी नई सेवाओं को भी लॉन्च किया गया है।

बीएसएनएल की तिमाही वृद्धि में मुख्य योगदान 4जी सेवा की शुरूआत, फाइबर-ऑप्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड और शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को मजबूत करने से मिला है। कंपनी ने रणनीतिक पुनरुद्धार पहल, स्पेक्ट्रम आवंटन और सरकारी सहायता के माध्यम से अपने परिचालन को सुदृढ़ किया है।

सीएमडी ने कहा कि बीएसएनएल को 262 करोड़ रुपये का यह लाभ उसके पुनरुत्थान और दीर्घकालिक स्थिरता को दर्शाता है। कंपनी शेयरधारकों को अधिक मूल्य प्रदान करने, बाजार अवसरों को विस्तारित करने और डिजिटल नवाचारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह वित्तीय बदलाव भारत के डिजिटल विकास को गति देने और किफायती दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने की दिशा में बीएसएनएल के योगदान को रेखांकित करता है।

सूरज

वार्ता

More News
शालीमार पेंट्स ने मुंबई इंडियंस के साथ की साझेदारी

शालीमार पेंट्स ने मुंबई इंडियंस के साथ की साझेदारी

27 Mar 2025 | 4:58 PM

नई दिल्ली, 27 मार्च (वार्ता) पेंट निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी शालीमार पेंट्स ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इस आईपीएल सीजन के लिए मुंबई इंडियंस (एमआई) के साथ साझेदारी की है।

see more..
ब्लू स्टार ने एसी की नई रेंज की लाँच

ब्लू स्टार ने एसी की नई रेंज की लाँच

27 Mar 2025 | 4:55 PM

नयी दिल्ली 27 मार्च (वार्ता) ब्लू स्टार लिमिटेड ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुये गुरूवार को रूम एसी के 150 मॉडलों की एक नई रेंज पेश करने की घोषणा की जिसमें 'फ्लैगशिप प्रीमियम' रेंज भी शामिल है जिनकी कीमत 28990 रुपये से शुरू होती है।

see more..
शेयर बाजार में लौटी तेजी

शेयर बाजार में लौटी तेजी

27 Mar 2025 | 4:51 PM

मुंबई 27 मार्च (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वाहनों के आयात पर 25 फीसदी तक का टैरिफ लगाने से वाहन निर्माता कंपनियों की साढ़े पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बावजूद बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एसबीआई और रिलायंस समेत बीस दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली से आज शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ।

see more..