Sunday, Jul 13 2025 | Time 01:30 Hrs(IST)
खेल


बुब्लिक ने सिनर को हराकर हाले ओपन में किया उलटफेर

बुब्लिक ने सिनर को हराकर हाले ओपन में किया उलटफेर

बर्लिन, 20 जून (वार्ता) कजाकिस्तान के टेनिस खिलाड़ी अलेक्जेंडर बुब्लिक ने हाले ओपन में बड़ा उलटफेर करते हुए इटली के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर को हराकर टूर्नामेंट अगले दौर में जगह बना ली है।

गत चैंपियन सिनर गुरुवार को कजाकिस्तान के बुब्लिक से 3-6, 6-3, 6-4 से हार गए। अगस्त 2023 के बाद रैकिंग के हिसाब से सिनर की यह बहुत बड़ी हार है। अगस्त 2024 के बाद से यह पहली बार है जब सिनर दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी से हारे हैं।

फ्रेंच ओपन चैंपियन कोको गॉफ को भी ग्रास-कोर्ट सीजन के अपने पहले मैच में आश्चर्यजनक हार का सामना करना पड़ा, बर्लिन ओपन में उन्हें चीन की वांग जिन्यू से 6-3, 6-3 से हार का सामना करना पड़ा।

दुनिया की 48वें नंबर की खिलाड़ी वांग ने रोलांड गैरोस में जीत के 12 दिन बाद गॉफ को हराकर उनके सात मैचों की जीत का सिलसिला खत्म कर दिया।

बर्लिन में खेले जा रहे हाले ओपन में ही दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एरिना सबालेंका ने दो दिनों तक चले मैच में स्विस रेबेका मासरोवा को 6-2, 7-6 (8-6) से हराया।

राम

वार्ता