Monday, Mar 24 2025 | Time 02:36 Hrs(IST)
खेल


चैंपियंस ट्राफी में खेलेंगे बुमराह,करुण के लिये जगह नहीं

चैंपियंस ट्राफी में खेलेंगे बुमराह,करुण के लिये जगह नहीं

मुबंई 18 जनवरी (वार्ता) कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा शनिवार को कर दी गयी।

बीसीसीआई में पुरुष टीम के चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। टीम के उप कप्तान शुभमन गिल होंगे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया है वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के दिल में जगह बनाने वाले करुण नायर भारतीय टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर उपलब्ध रहेंगे। इनके अलावा स्पिनर कुलदीप यादव को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए टीम में जगह मिली है जबकि हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा टीम में आलराउंडर की भूमिका में होंगे।

शनिवार को चयन से पहले चोटिल बुमराह और कुलदीप को लेकर शंका थी। नवंबर में अपनी हर्निया सर्जरी के बाद से कुलदीप ने कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है जबकि बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के दौरान पीठ की मांसपेशियों में सूजन आ गयी थी मगर दोनो ही खिलाड़ी चैंपियंस ट्राफी के लिये उपलब्ध रहेंगे हालांकि फरवरी की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वन डे टीम में हर्षित राणा को जगह दी गयी है मगर इन्हे बुमराह के बैकअप के तौर पर देखा जा रहा है।

टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरु होकर नौ मार्च तक खेली जायेगी। चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान के तीन शहर के अलावा दुबई में भी होंगे। भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा।

प्रदीप

वार्ता

More News

23 Mar 2025 | 11:12 PM

see more..
निशानेबाजी में सुमेधा पाठक, तीरंदाजी में शीतल देवी और पावरलिफ्टिंग में जसप्रीत कौर ने मारी बाजी

निशानेबाजी में सुमेधा पाठक, तीरंदाजी में शीतल देवी और पावरलिफ्टिंग में जसप्रीत कौर ने मारी बाजी

23 Mar 2025 | 10:36 PM

नयी दिल्ली, 23 मार्च (वार्ता) खेलो इंडिया पैरा गेम्स के दूसरे संस्करण के चौथे दिन रविवार को निशानेबाजी में सुमेधा पाठक ने रुबीना फ्रांसिस को, तीरंदाजी में शीतल देवी ने ओडिशा की पायल नाग को हराया तथा पंजाब की पावरलिफ्टर जसप्रीत कौर ने राष्ट्रीय रिकार्ड को तोड़ते हुए सुर्खियाँ बटोरीं।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया 156 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया 156 रनों का लक्ष्य

23 Mar 2025 | 9:37 PM

चेन्नई 23 मार्च (वार्ता) तिलक वर्मा (31), सूर्यकुमार यादव (29) और दीपक चाहर (नाबाद 28) रनों की शानदार पारियों के दम मुम्बई इंडियंस ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 156 रनों का लक्ष्य दिया

see more..