Wednesday, Mar 26 2025 | Time 02:35 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


अयोध्या के मिल्कीपुर में उपचुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न,65 फीसदी से अधिक वोट पड़े

अयोध्या के मिल्कीपुर में उपचुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न,65 फीसदी से अधिक वोट पड़े

अयोध्या, 05 फरवरी (वार्ता) अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव कड़े सुरक्षा के बीच आज शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चला जिसमें 65 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

चुनाव में सुबह से ही धीरे-धीरे वोटों का प्रतिशत बढ़ता गया जो समाप्ति तक 65 प्रतिशत से अधिक हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह बताया कि मिल्कीपुर क्षेत्र में मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिये मण्डलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर सहित समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्टे्रटों ने मतदेय स्थलों का लगातार भ्रमणशील रहे। मतदान के दौरान जिन भी मतदेय स्थलों पर कोई भी शिकायत प्राप्त हुई उस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए निस्तारण कर मतदान को सुचारू रूप से चालू कराया।

गौरतलब है कि मिल्कीपुर आरक्षित उप विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद सहित दस प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने ईवीएम में सुरक्षित कर दिया है। मिल्कीपुर विधानसभा से इससे पहले अवधेश प्रसाद यहां से चुनाव जीते थे जो बाद में अयोध्या-फैजाबाद लोकसभा सीट का चुनाव जीतने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा का सीट खाली हो गया था।

सं प्रदीप

वार्ता

More News
सुरेश खन्ना ने उप्र सरकार की आठ साल की गिनाई उपलब्धियां

सुरेश खन्ना ने उप्र सरकार की आठ साल की गिनाई उपलब्धियां

25 Mar 2025 | 7:32 PM

शाहजहांपुर 25 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के शाहजहांपुर में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मंगलवार को योगी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर उनकी उपलब्धियां गिनाई।

see more..
सरकार ने समाज को बांटने, नफरत फैलाने के अलावा कोई काम नहीं किया: अखिलेश यादव

सरकार ने समाज को बांटने, नफरत फैलाने के अलावा कोई काम नहीं किया: अखिलेश यादव

25 Mar 2025 | 7:24 PM

लखनऊ 25 मार्च (वार्ता) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में समाज को बांटने और नफरत फैलाने के अलावा कोई काम नहीं किया।

see more..