बिजनेसPosted at: Feb 14 2025 11:16PM चरणजोत सिंह नंदा आईसीएआई के अध्यक्ष निर्वाचित
नयी दिल्ली 14 फरवरी (वार्ता) चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) चरणजोत सिंह नंदा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के अध्यक्ष चुने गए हैं।
आईसीएआई के 26वें काउन्सिल ने 2025-26 कार्यकाल के लिए अपने नए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव किया है। सीए चरणजोत सिंह नंदा को आईसीएआई का अध्यक्ष चुना गया है। वहीं, सीए प्रसन्ना कुमार डी उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किए गए हैं। ये नियुक्तियां 12 फरवरी 2025 से प्रभावी हो चुकी हैं।
विधि, न्याय एवं संसदीय मामलों के मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मंत्री श्री मेघवाल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि आपके सक्षम नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर होगा।”
सूरज
वार्ता