Tuesday, Nov 18 2025 | Time 13:03 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


आमजन होली पर लें अंत्योदय का संकल्प-भजनलाल

आमजन होली पर लें अंत्योदय का संकल्प-भजनलाल

जयपुर, 13 मार्च (वार्ता ) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारत की संस्कृति की दुनिया में विशिष्ट पहचान बताते हुए कहा है कि रंगीलों राजस्थान का होली से विशेष लगाव है और इस मौके लोगों को अंत्योदय का संकल्प लेना चाहिए।

श्री शर्मा गुरूवार को सांगानेर क्षेत्र स्थित गार्डन में होली मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे ऋषि- महर्षियों ने गौरवशाली संस्कृति को मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने होली के पर्व को खुशी एवं उल्लास का प्रतीक बताते हुए कहा कि रंगों के त्योहार पर सभी अपने गिले शिकवे भुलाकर होली के रंग में रंग जाते है। रंगों के साथ राजस्थान का लगाव भी बहुत गहरा है। हमारे प्रदेश को तो रंग रंगीलो राजस्थान कहा जाता है।

उन्होंने लोगों पर फूलों की बारिश कर हर्षोल्लास के साथ रंगों के त्योहार को मनाया और उनसे आत्मीयता के साथ मुलाकात की। चंग की थाप और फूलों की बौछार के बीच पूरा माहौल रंगों और खुशियों से सरोबार नजर आया।

श्री शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार हर नागरिक के कल्याण और प्रदेश के हर क्षेत्र का विकास करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। हमने बजट में सभी 200 विधानसभाओं के विकास के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान किए हैं। राजस्थान में पांच हजार गांवों को गरीब मुक्त बनाया जाएगा। इसके लिए 300 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि होली के पावन पर्व पर हमें समाज में अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्प लेना चाहिए, जिससे विकसित राजस्थान का संकल्प पूरा हो।

श्री शर्मा ने कहा कि सांगानेर के लिए भी पिछले साल बजट में अनेक घोषणाएं की थीं, जिनकी क्रियान्वित तेजी से हो रही है। उन्होंने कहा कि रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही सांगानेर क्षेत्र को जयपुर मेट्रो सेवा से जोड़ना, प्रतापनगर आवासीय योजना और मानसरोवर आवासीय योजना भी प्रस्तावित हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों से अभूतपूर्व बदलाव हुआ है। जन-मानस ने सीमा सुरक्षा, विकास की योजनाएं तथा दुनिया में भारत के बढ़ते हुए गौरव को महसूस किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश में विकास और विरासत दोनों को आगे ले जाने का काम कर रहे है।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर और उपमहापौर पुनीत कर्णावट तथा अन्य जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

जोरा

वार्ता

More News

व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान

18 Nov 2025 | 10:44 AM

भीलवाड़ा, 18 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया।.

see more..

पिकअप की चपेट में आने से कांस्टेबल की मौत

18 Nov 2025 | 10:42 AM

अलवर, 18 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में अलवर के अरावली थाना क्षेत्र में सोमवार को देर रात सड़क दुर्घटना में हरियाणा के एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गयी।.

see more..

राजस्थान के कृषि मंत्री ने किसानों को दिलाया समाधान का भरोसा

18 Nov 2025 | 9:23 AM

जयपुर, 18 नवंबर (वार्ता) राजस्थान के कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने किसानों को उनकी मांगों के समाधान का भरोसा दिलाया हैं। .

see more..

राजस्थान उच्च न्यायालय में एसआई भर्ती-2021 रद्द करने के निर्णय पर सरकार की याचिका पर सुनवाई 24 नवम्बर को

17 Nov 2025 | 10:45 PM

जयपुर, 17 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ पुलिस उप निरीक्षक भर्ती-2021 को रद्द करने के निर्णय के विरुद्ध राज्य सरकार द्वारा दायर याचिका पर 24 नवम्बर को सुनवाई करेगी।.

see more..

हनुमानगढ़ जिले में पुलिस प्रताड़ना के चलते किशोर ने की खुदकुशी

17 Nov 2025 | 10:40 PM

हनुमानगढ़ ,17 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र में गिलवाला गांव में पुलिस की कथित प्रताड़ना से तंग आकर एक किशोर ने आत्महत्या ली। .

see more..