हैदराबाद, 08 मई (वार्ता) तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख के. अन्नामलाई ने बुधवार को कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को "भ्रष्टाचार की जननी" बताया और कहा कि इसके विपरीत केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 10 साल का शासन भारतीय लोकतंत्र में भ्रष्टाचार के बिना काम करने का पहला उदाहरण है।
उन्होंने आरोप लगाया, 'अब कांग्रेस और अतीत में बीआरएस को देखें, वे भ्रष्टाचार की जननी थे।'
श्री अन्नामलाई ने एक जनसभा में कहा "पिछले दस वर्षों में भारत ने कुछ ऐसा हासिल किया है जो किसी भी लोकतांत्रिक सरकार ने हासिल नहीं किया है।" उन्होंने कहा, "अब हर कोई भारत को नंबर एक अर्थव्यवस्था बनने को लेकर आश्वस्त है। यह पहली बार है कि हम भारतीय लोकतंत्र को भ्रष्टाचार के बिना काम करते हुए देख रहे हैं।"
उन्होंने श्री मोदी की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भावना को दिशा देने और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि देश एक कदम आगे रहे। "फिलहाल हम 3.8 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था हैं, श्री मोदी का दृष्टिकोण दुनिया का नंबर एक देश बनने का है।"
जांगिड़
वार्ता