नयी दिल्ली, 13 मार्च (वार्ता) कांग्रेस पंजाब में पार्टी संगठन को मजबूत करने को लेकर सक्रिय हो गई है और इसके लिए पार्टी के प्रदेश की राजनीतिक मामलों की समिति की यहां बैठक हुई जिसमें संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई।
कांग्रेस के पंजाब के प्रभारी भूपेश बघेल ने ट्वीट किया “आज पंजाब से संबद्ध राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक हुई। इस बैठक में छह एजेंडों पर चर्चा हुई और सभी ने अपनी बात रखी।”
उन्होंने कहा,“यह संगठन को मजबूत करने का साल है, इसलिए सभी ने उसी दिशा में अपने विचार रखे।कांग्रेस पंजाब में मजबूत है लेकिन हमें माइक्रो मैनेजमेंट पर काम करने की आवश्यकता है।अगली बैठक में पंजाब सरकार के मुद्दों को लेकर एजेंडा तैयार करेंगे और उसे बूथ लेवल तक लेकर जाएंगे। इस कड़ी में ट्रेनिंग प्रोग्राम होगा और बूथ कमेटियां भी बनाई जाएंगी। हम पंजाब के किसान, महिला, युवा, दलित समेत हर वर्ग से जुड़े मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,“भाजपा हमेशा केंद्रीय एजेंसियों का हर संभव इस्तेमाल करती है। छत्तीसगढ़, झारखंड में यही हुआ और अब पंजाब में भी छापेमारी हो रही है,लेकिन हम छापेमारी से डरते नहीं हैं।”
अभिनव,आशा
वार्ता