पटना, 23 मार्च (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने रविवार को कहा कि पार्टी ‘सरकार बदलो बिहार बदलो’ के नारे के साथ राज्य की समस्याओं का समाधान करेगी।
श्री खेड़ा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार सत्याग्रह और क्रांतियों का जनक है। आज शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की पुण्यतिथि है, कल बिहार ने अपने स्थापना की 113 वीं वर्षगांठ मनाई लेकिन पिछले 20 वर्षों में बिहार के साथ कैसा धोखा हुआ। बिहार के लोग पलायन को मजबूर हैं। बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन उसकी उपयोगिता नहीं है। अभी हाल में कैग की रिपोर्ट आई लेकिन उसकी चर्चा तो ना संसद में हो रही है और ना ही विधानसभा में और टीवी पर भी होने नहीं दी जाती तो हमने यहां आपके समक्ष लाने की कोशिश की है।
श्री खेड़ा ने कहा,बिहार के बच्चों में कुपोषण की स्थिति भयावह है। बिहार की किशोरियों में एनीमिया बढ़ गया है। जाति जनगणना के लाभ को लागू करने में षड्यंत्र रचा गया और जब मुकदमा अदालत में गया तो वहां भी जानबूझकर ढंग से पैरवी नहीं की गई जबकि तेलंगाना ने इसे लागू करके दिखाया। बिहार को बदलना है तो बिहार की सरकार को बदलना है। आज हम नारा दे रहे हैं सरकार बदलो बिहार बदलो। बगैर सरकार को बदले राज्य की किस्मत को नहीं बदला जा सकता है।
कांग्रेस नेता ने कहा ,पार्टी के पास प्रत्येक वर्ग के लिए ठोस विजन है। पिछले 20 सालों के कुशासन से कोई भी ऐसा वर्ग नहीं है जो खुद को ठगा हुआ महसूस नहीं कर रहा है। प्रत्येक वर्ग के लिए विजन हम लेकर बिहार में उतरेंगे तभी सरकार की क्या जिम्मेदारियां होती हैं ये राज्य का युवा वर्ग समझेगा। सिलसिलेवार राज्य का और वर्तमान सरकार का एक्सरे हमलोग रख देंगे उसके बाद यहां की जनता सरकार की स्थिति को समझेगी। बिहार ने हमेशा देश की दिशा तय की है। बिहार बदलाव चाहता है, बिहार वर्तमान की युवाओं की भविष्य और बिहार के संसाधनों को लूटने वाली सरकार को बदलकर अपना भविष्य बदलना चाहता है। इसीलिए मैं फिर कहता हूं कि सरकार बदलो, बिहार बदलेगा हमारा नारा है।
प्रेम सूरज
जारी वार्ता