चुनावPosted at: Jul 13 2024 10:33AM रूपौली विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू

पटना 13 जुलाई (वार्ता) बिहार में पूर्णिया जिले की रूपौली विधानसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई।
राज्य निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रूपौली विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूर्णिया कॉलेज में शुरू हो गई। कुल बारह राउंड में मतों की गिनती की जाएगी। इसके लिए 28 टेबल लगाए गए हैं।
सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था के बीच मतों की गिनती का काम चल रहा है। निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। आज दोपहर बाद तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
इस सीट पर 10 जुलाई को संपन्न हुए मतदान में 57.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। वहीं, इससे पहले वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में रूपौली में 61.19 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस तरह पिछले बार की तुलना में इस उपचुनाव में 3.94 प्रतिशत कम वोटिंग हुई है।
ग़ौरतलब है कि हाल में संपन्न लोकसभा का चुनाव राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर लड़ने के लिए रूपौली की तत्कालीन विधायक बीमा भारती ने जनता दल यूनाइटेड और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके कारण रिक्त हुई इस सीट पर उप चुनाव कराया गया है। इस चुनाव में राजद ने श्रीमती भारती को और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने कालाधार मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया। इनके अलावा नौ अन्य प्रत्याशी भी मैदान में हैं।
सूरज शिवा
वार्ता