खेलPosted at: Mar 26 2025 7:47PM डीडीए ने डीटीसी को हराया
नयी दिल्ली 26 मार्च (वार्ता) डीएसए इंस्टिट्यूशंन लीग में बुधवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने डीटीसी को हराया। वहीं इससे पहले खेला गया दिल्ली ऑडिट और भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय के बीच मैच ड्रा रहा।
विनोद नगर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स मैदान पर खेले गए दिन के पहले मुकाबले में बीते कल के सितारा खिलाड़ियों से सजे दिल्ली ऑडिट और भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय के मध्य खेला गया सांस्थानिक फुटबाल लीग का उद्घाटन मैच गोल शून्य बराबरी पर समाप्त हुआ।
दूसरे मैच में दिल्ली विकास प्राधिकरण ने आकाश बिष्ट और विवेक के गोलों से डीटीसी पर 2-0 की जीत दर्ज की। पूर्व फुटबॉलर और कोच अनादी बरुआ ने लीग का उद्घाटन किया । इस अवसर पर डीएसए के कोषाध्यक्ष लियाकत अली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
राम
वार्ता