Thursday, Jul 17 2025 | Time 21:40 Hrs(IST)
खेल


डीडीसीए ने शहरव्यापी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू किया

डीडीसीए ने शहरव्यापी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू किया

नयी दिल्ली, 16 जून (वार्ता) दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने सोमवार को अपने बहुप्रतीक्षित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आधिकारिक तौर पर शुभारंभ किया।

सोमवार को यहां सेंट स्टीफंस कॉलेज ग्राउंड में राष्ट्रीय राजधानी की सबसे बड़ी अंतर-क्लब प्रतियोगिताओं में से एक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत मद्रास सीसी और यॉर्क सीसी के बीच एक रोमांचक उद्घाटन मैच के साथ हुई। प्रतियोगिता में कुल 104 क्लब भाग लेंगे। टीमों को ग्रुप चरण के लिए नौ पूल में विभाजित किया गया है।

इस अवसर पर डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा, “यह टूर्नामेंट दिल्ली क्रिकेट के लिए एक मजबूत भविष्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा उद्देश्य ऐसे और अधिक मंच प्रदान करना है जहाँ युवा और महत्वाकांक्षी खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा कर सकें, आगे बढ़ सकें और मूल्यवान अनुभव प्राप्त कर सकें। मुझे भरोसा है कि यह पहल क्रिकेटरों की नई पीढ़ी को प्रेरित करेगी और स्थानीय क्रिकेट पारिस्थितिकी तंत्र में अधिक ऊर्जा लाएगी।”

उद्घाटन कार्यक्रम में डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा, निदशेक श्याम शर्मा , सह अध्यक्ष लीग समिति डॉ. अहमद तमीम सह संयोजक हर्ष गुप्ता और वरिष्ठ सचिव प्रमोद जैन और शरवन कुमार मौजूद थे।

राम, उप्रेती

वार्ता