राज्यPosted at: May 20 2024 9:25PM दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में दोनों मुख्य आरोपियों को फांसी की सजा
भीलवाड़ा 20 मई (वार्ता) राजस्थान के शाहपुरा जिले के कोटड़ी में बहुचर्चित नाबालिग के साथ दुष्कर्म एवं उसकी
कोयले की भट्टी में जलाकर हत्या कर देने के मामले में अदालत ने दोनों मुख्य आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई हैं।
भीलवाड़ा में पोस्को कोर्ट-दो के न्यायाधीश अनिल गुप्ता ने सोमवार को इस मामले के दोनों मुख्य आरोपी एवं सगे भाई कालू और कान्हा कालबेलिया को फांसी की सजा सुनाई। इससे पूर्व दोनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में अदालत में लाया गया।
उल्लेखनीय है कि अदालत ने शनिवार को इन दोनों मुख्य आरोपियों को दोषी करार दिया था जबकि इस मामले में सात अन्य आरोपियों को बरी कर दिया था। शाहपुरा जिले में गत वर्ष दो अगस्त को एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद उसे कोयले की भट्टी में जलाकर हत्या कर दी थी।
सं जोरा
वार्ता