नयी दिल्ली, 25 फरवरी (वार्ता) दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को दिल्ली नगर निगम ( एमसीडी) में हुयी बैठक को अनैतिक और अवैध करार दिया।
दिल्ली भाजपा के महामंत्री एवं सांसद योगेन्द्र चंदोलिया, एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह और प्रदेश मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि एमसीडी में आज हुई बैठक अनैतिक और अवैध है। उन्होंने कहा, “दिल्ली भाजपा महापौर द्वारा नगर निगम अधिनियम 1952 (डीएमसी एक्ट 1952) का उल्लंघन करके एमसीडी सदन की अवैध रूप से की गई बैठक की कड़ी निंदा करती है।”
उन्होंने बताया कि इस सदन बैठक को एमसीडी आयुक्त और संपूर्ण विपक्षी पार्षदों की अनुपस्थिति में आयोजित किया गया। इसमें मुश्किल से 25 से 30 आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद ही उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि एजेंडा में कई ऐसे पुराने मुद्दे शामिल थे, जिन्हें कई बार टाला गया है और जिनका एमसीडी पर गंभीर आर्थिक दुष्प्रभाव पड़ सकता है।
उन्होंने कहा, “हम एमसीडी आयुक्त से आग्रह करते हैं कि इस मामले में हस्तक्षेप करें और आज दिनांक 25 फरवरी को आयोजित सदन की बैठक को अवैध और रद्द घोषित करें।” श्री सिंह ने इस संदर्भ में निगमायुक्त को एक पत्र सौंपा।
संतोष,आशा
वार्ता