Monday, Mar 17 2025 | Time 23:33 Hrs(IST)
पार्लियामेंट


लोकसभा में उठी कानपुर स्टेडियम में क्रिकेट मैच कराने की मांग

लोकसभा में उठी कानपुर स्टेडियम में क्रिकेट मैच कराने की मांग

नयी दिल्ली, 12 मार्च (वार्ता) लोकसभा में बुधवार को कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम का मामला उठा और इसे दुरुस्त कर इसमें क्रिकेट मैच आयोजित कराने का सरकार से आग्रह किया गया।

भारतीय जनता पार्टी के रमेश अवस्थी ने कहा कि कानपुर का ग्रीनपार्क क्रिकेट स्टेडियम देश की शान है। इस स्टेडियम की स्थिति बहुत खराब है और इसे सजाने संवारने की है इसलिए केंद्र सरकार को इसके विकास पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा,“ यह स्टेडियम कानपुर की शान है, इसलिए इस स्टेडियम की साज सज्जा में सुधार के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए और इस स्टेडियम में भी आईपीएल के मैच आयोजित किये जाने चाहिए।”

समाजवादी पार्टी(सपा) के जियाउर्रहमान ने अपने संसदीय क्षेत्र संभल में केंद्रीय विद्यायल की स्थापना की मांग करते हुए कहा कि वहां आसापास के इलाकों में कोई केन्द्रीय विद्यालय नहीं है और सरकार वहां लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय विद्यायल के निर्माण को मंजूरी देने का आग्रह किया।

कांग्रेस के उम्मेदा राम बेनीवाल ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में सुधार की जरूरी है। अगले पांच साल में सरकार ने पांच हजार मेडिकल सीटें बढ़ाई हैं लेकिन इसके साथ ही सरकार को इस बात पर देना है कि जो कॉलेज निजी स्तर पर चल रहे हैं उनमें मान्यता का मुद्दा बड़ा संकट बना हुआ है।

सपा के पुष्पेन्द्र सरोज ने कहा कि अर्द्ध सैनिक बल के जवान दुरूह खेत्र में काम करते हैं और सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें जीवन की कई चुनोतियों का मुकाबला करना पड़ता है इसलिए सरकार को पुरानी पेंशन योजना को लागू करना चाहिए।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले ने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफओ) के अंतर्गत आने कर्मचारियों की पेंशन का मुद्दा उठाया और सरकार से इससे संबंधित सभी समस्याओं के समाधान करने का सरकार से आग्रह किया।

अभिनव,आशा

वार्ता

More News
देश में 49.82 लाख पंजीकृत बीड़ी श्रमिक

देश में 49.82 लाख पंजीकृत बीड़ी श्रमिक

17 Mar 2025 | 9:58 PM

नयी दिल्ली, 17 मार्च (वार्ता) सरकार ने सोमवार को लोक सभा में बताया कि देश में 49.82 लाख पंजीकृत बीड़ी श्रमिक हैं और श्रम कल्याण योजना को देशभर में जिन 18 क्षेत्रों में स्थित श्रम कल्याण संगठनों के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है, उनमें बीड़ी श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों का कल्याण भी शामिल है।

see more..
आईडीबीआई बैंक का निजीकरण न किये जाने की लोकसभा में उठी मांग

आईडीबीआई बैंक का निजीकरण न किये जाने की लोकसभा में उठी मांग

17 Mar 2025 | 9:54 PM

नयी दिल्ली, 17 मार्च (वार्ता) लोकसभा में सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सुप्रिया सुले ने आईडीबीआई बैंक का निजीकरण न किये जाने की मांग करते हुये कहा कि बैंक का कामकाज बेहतर ढंग से चल रहा है, अत: इसकी यथास्थिति बनाये रखी जाये।

see more..
सरकार रेलवे में चौतरफा सुधार के लिए पूरी ताकत और संकल्प से जुटी है: वैष्णव

सरकार रेलवे में चौतरफा सुधार के लिए पूरी ताकत और संकल्प से जुटी है: वैष्णव

17 Mar 2025 | 7:57 PM

नयी दिल्ली 17 मार्च (वार्ता) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सरकार रेलवे में चौतरफा सुधार में पूरी ताकत और संकल्प से लगी हुई है और आने वाले समय में इसे विश्वस्तर का नेटवर्क बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।

see more..
मणिपुर पर विपक्ष कर रहा है राजनीति

मणिपुर पर विपक्ष कर रहा है राजनीति

17 Mar 2025 | 7:51 PM

नयी दिल्ली, 17 मार्च (वार्ता) मणिपुर के बजट और लेखानुदान और विनियोग विधेयकों पर राज्य सभा में सोमवार को हुई चर्चा मणिपुर की स्थिति पर केंद्रित हो गयी जिसमें विपक्ष ने सरकार पर राज्य में शांति कायम करने में विफल रहने का आरोप लगाया जबकि सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कहा कि विपक्ष पर राज्य की संवेदनशील स्थिति पर राजनीति करता आ रहा है।

see more..
महाबोधि मंदिर बौद्ध समाज को सौंपा जाये: वर्षा गायकवाड़

महाबोधि मंदिर बौद्ध समाज को सौंपा जाये: वर्षा गायकवाड़

17 Mar 2025 | 7:36 PM

नयी दिल्ली, 17 मार्च (वार्ता) लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ ने बिहार के बोध गया स्थित महाबोधि मंदिर को बौद्ध समाज को सौंपने की सरकार से मांग करते हुये कहा कि मंदिर की प्रबंध समिति में हिन्दू सदस्यों का होना अनुचित है।

see more..