Thursday, Apr 24 2025 | Time 22:50 Hrs(IST)
खेल


स्पेन के खिलाफ मुकाबले के लिए नीदरलैंड्स की टीम में डेपे की वापसी

स्पेन के खिलाफ मुकाबले के लिए नीदरलैंड्स की टीम में डेपे की वापसी

द हेग, 15 मार्च (वार्ता) नीदरलैंड्स के कोच रोनाल्ड कोमैन ने शुक्रवार को कहा कि 20 और 23 मार्च को स्पेन के खिलाफ होने वाले नेशंस लीग क्वार्टर फाइनल के लिए कोरिंथियंस के स्ट्राइकर मेम्फिस डेपे को टीम में शामिल किया है।

31 वर्षीय डेपे की आठ महीने बाद टीम में वापसी हुयी है। पिछले साल 10 जुलाई को उन्होंने अपने देश के लिए अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ यूरो 2024 के सेमीफाइनल में खेला था।

पिछले साल सितंबर में ब्राजील के क्लब कोरिंथियंस में ट्रांसफर होने के बाद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था। डेपे ने अब तक नीदरलैंड के लिए 98 कैप हासिल किए हैं। उन्होंने 46 गोल किए हैं, जो नीदरलैंड्स के लिए 50 गोल करने वाले मौजूदा ऑल-टाइम गोल स्कोरर रॉबिन वैन पर्सी से सिर्फ चार पीछे हैं।

मैनचेस्टर सिटी के डिफेंडर नाथन एके और इंटरनैजियोनेल के डिफेंडर स्टीफन डी व्रीज को चोटों के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था। इसलिए मैनचेस्टर यूनाइटेड के डिफेंडर मैथिज डी लिग्ट को टीम में शामिल किया गया, हालांकि वह प्रारंभिक सूची में नहीं थे। 22 वर्षीय मिडफील्डर ने राष्ट्रीय टीम के लिए अपने चार मैचों में से आखिरी मैच 24 मार्च, 2023 को फ्रांस के खिलाफ खेला (4-0 से हार) था। नीदरलैंड 20 मार्च को रॉटरडैम में और 23 मार्च को वालेंसिया में नेशंस लीग के क्वार्टर फाइनल में स्पेन से खेलेगा। विजेता 5 जून को सेमीफाइनल में क्रोएशिया या फ्रांस से भिड़ेगा।

प्रदीप

वार्ता

More News
यूपी स्टेट कराटे चैंपियनशिप 25 अप्रैल से

यूपी स्टेट कराटे चैंपियनशिप 25 अप्रैल से

24 Apr 2025 | 10:07 PM

लखनऊ, 24 अप्रैल (वार्ता) राजधानी लखनऊ में 25 अप्रैल से खेली जाने वाले यूपी स्टेट सब जूनियर चैंपियनशिप में 35 जिलों के 600 खिलाड़ी 115 स्वर्ण पदकों के लिये दमखम दिखायेंगे।

see more..
राजकोट में क्रिकेट सटोरिया गिरफ्तार

राजकोट में क्रिकेट सटोरिया गिरफ्तार

24 Apr 2025 | 10:03 PM

राजकोट, 24 अप्रैल (वार्ता) गुजरात में राजकोट शहर के प्रद्यूमन नगर क्षेत्र में एक क्रिकेट सटोरिये को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर फुलछाब चौक स्टार चेंबर्स के पास फुटपाथ पर छापा मारा गया। इस दौरान वहां मोबाइल फोन से क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे युवक को पकड़ लिया गय और उससे मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मीत संजयभाई भीमजियाणी (24) के रूप में की गयी है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिया राजस्थान रॉयल्स को 206  रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिया राजस्थान रॉयल्स को 206 रनों का लक्ष्य

24 Apr 2025 | 9:59 PM

बेंगलुरु 24 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (70) और देवदत्त पड़िक्कल (50) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 42वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया।

see more..