राज्य » राजस्थानPosted at: Mar 25 2025 11:23PM देवनानी ने धनखड़ और बिरला से की मुलाक़ात
जयपुर/नई दिल्ली, 25 मार्च (वार्ता) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की।
श्री देवनानी ने अपनी एक दिवसीय दिल्ली यात्रा के दौरान संसद में श्री धनखड़ एवं श्री बिरला से यह मुलाकात की और उन्होंने श्री धनखड को राजस्थान विधानसभा में एक वर्ष में किये गये नवचारों पर आधारित पुस्तक राजस्थान विधानसभा में अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के नवाचारों का एक वर्ष की प्रति भेंट की। उपराष्ट्रपति ने श्री देवनानी द्वारा राजस्थान विधानसभा में किये गये नवाचारों की सराहना की और अन्य विधानसभाओं के लिए नवाचारों को प्रेरणास्रोत बताया। श्री धनखड ने श्री देवनानी को इस रचनात्मक प्रयास के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।
श्री देवनानी ने श्री बिरला को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया। उन्होंने श्री बिरला से संसदीय प्रणाली और लोकतान्त्रिक मूल्यों से संबंधित विषयों पर चर्चा की।
जोरा
वार्ता