रूद्रपुर/नैनीताल, 06 फरवरी (वार्ता) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में चल रहे राष्ट्रीय खेलों के बीच गुरुवार को रुद्रपुर में साइकिलिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पदक वितरित किए।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने शिवालिक वेलोड्रम में चल रहे ट्रेक साइकिलिंग का आनंद लिया। उन्होंने वेलोड्रोम ट्रैक पर साइकिलिंग का आनंद भी लिया।
श्री धामी ने 4000 मीटर के स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं को पदक के साथ ही पहाड़ी टोपी पहनाकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ भोजन भी किया।
उन्होंने राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन पर खुशी जताई और कहा कि इसमें 20 हजार लोगों द्वारा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अपना योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह हमारे पूरे प्रदेश के लिए अत्यन्त गौरव का क्षण है।
श्री धामी ने कहा कि रुद्रपुर में तैयार वेलोड्रम अद्भुत है। खिलाड़ियों ने भी इसका भरपूर आनंद लिया और सराहना की गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनेक स्थानों पर बहुउदे्दशीय हॉल का भी निर्माण किया गया है, खटीमा के चकरपुर में भी मलखम्भ, टनकपुर में राफ्टिंग की प्रतियोगिता आयोजित होनी है।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 11 विभिन्न स्थानों पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं, जो अपने आप में शानदार है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय खेल निश्चित रूप से हमारे प्रदेश के युवाओं और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक होंगे।
इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने 46वीं वाहिनी पीएसी में पहुंचकर शॉटगन और स्कीट प्रतियोगिता का विधिवत् फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने शूटिंग में हाथ भी आजमाया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री अपने गृहनगर खटीमा में जनता से मिले एवं उनकी समस्याएं सुनीं।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता