जयपुर, 20 मई (वार्ता) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज जयपुर में आयोजित सिन्दूर यात्रा में भाग लेकर भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और साहस को नमन किया।
यह आयोजन ऑपरेशन सिंदूर के तहत मातृशक्ति द्वारा आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य भारतीय सेना की गौरवगाथा को जन-जन तक पहुंचाना और वीर जवानों के प्रति आभार प्रकट करना था।
इस अवसर पर सुश्री दिया कुमारी ने कहा “हमारी सेना के साथ पूरा देश खड़ा है। पाकिस्तान को जो सबक सिखाया गया है, उसे पूरी दुनिया ने देखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब सिर्फ आतंकवाद का विरोध नहीं करता, बल्कि आतंकवादी घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब भी देता है।”
उन्होंने कहा “एक सैनिक की बेटी होने के नाते मुझे गर्व है कि मैं उन परिवारों से जुड़ी हूं, जो देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने से भी पीछे नहीं हटते। हमारे सैनिकों का हौसला ही हर भारतीय की असली ताकत है।”
जोरा
वार्ता