Thursday, Mar 27 2025 | Time 20:00 Hrs(IST)
खेल


बुमराह की उपलब्धता पर संदेह,अर्शदीप पर भरोसा: राेहित

बुमराह की उपलब्धता पर संदेह,अर्शदीप पर भरोसा: राेहित

मुबंई 18 जनवरी (वार्ता) आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिये चयन के बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्टार पेस बॉलर जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर संदेह व्यक्त करते हुये कहा कि उन्हे अर्शदीप सिंह से उम्मीद है कि वह बुमराह की कमी को दूर करेंगे।

चैंपिंयंस ट्राफी और इंग्लैंड के खिलाफ एक दिवसीय श्रृखंला के लिये टीम की घोषणा के बाद पत्रकारों से बातचीत में राेहित ने कहा “ हम जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर निश्चित नहीं हैं, इसलिए हम चाहते थे कि अर्शदीप सिंह आकर वह भूमिका निभायें। हमने केवल तीन सीमर लिए हैं क्योंकि हम इन ऑलराउंडरों को अपने साथ रखना चाहते थे।”

मोहम्मद सिराज को टीम में नहीं लिये जाने के फैसले पर उन्होने कहा “ यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह (मोहम्मद सिराज) हमारे साथ नहीं हैं। अर्शदीप ने बहुत ज़्यादा वनडे नहीं खेले हैं, लेकिन वह हमेशा सफ़ेद गेंद से खेलते रहे हैं, इसलिए मैं यह नहीं कहूँगा कि उनके पास अनुभव नहीं है और मोहम्मद शमी सफ़ेद गेंद क्रिकेट के दिग्गज रहे हैं। हर्षित ने भी अपनी क्षमता दिखाई है।

यशस्वी जायसवाल के चयन को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होने कहा “ हमने उन्हें पिछले कुछ महीनों में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना है, हालाँकि उन्होंने हाल के दिनों में कोई वनडे नहीं खेला है, लेकिन हम उनकी क्षमता जानते हैं।”

घरेलू क्रिकेट में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों की भागीदारी पर पूछे गये सवाल पर उन्होने कहा “ पिछले 6-7 सालों में ऐसा समय नहीं आया जब हम 45 दिनों तक घर पर बैठे रहे हों। हमारा घरेलू सत्र अक्टूबर में शुरू होता है और उस समय भारत भी काफी क्रिकेट खेलता है। जो खिलाड़ी कुछ खास प्रारूप नहीं खेल रहे हैं और उनके पास समय है और घरेलू क्रिकेट हो रहा है, तो वे खेलेंगे।”

उन्होने कहा “ मैंने 2019 में नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया है, आपके पास शायद ही कोई समय हो। जब आप साल भर इतना अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं तो आपको तरोताजा होने और आगामी सत्र के लिए अपने दिमाग को सही करने के लिए कुछ समय की भी आवश्यकता होती है। अब यह अनिवार्य कर दिया गया है कि अगर आपके पास समय है तो आपको घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।”

प्रदीप

वार्ता

More News
जिम्बाब्वे त्रिकोणीय टी-20, टेस्ट श्रृंखला की करेगा मेजबानी

जिम्बाब्वे त्रिकोणीय टी-20, टेस्ट श्रृंखला की करेगा मेजबानी

27 Mar 2025 | 6:42 PM

हरारे, 27 मार्च (वार्ता) जिम्बाब्वे जुलाई से अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ होने वाली त्रिकोणीय टी-20 तथा इन दोनों टीमों के साथ दो-दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला की मेजबानी करेगा।

see more..
जोशना, अनाहत स्क्वैश इंडियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में

जोशना, अनाहत स्क्वैश इंडियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में

27 Mar 2025 | 6:39 PM

मुंबई, 27 मार्च (वार्ता) भारतीय दिग्गज खिलाड़ी जोशना चिनप्पा और अनाहत सिंह ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए स्क्वैश इंडियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।

see more..
मियामी ओपन के सेमीफाइनल में एलेक्जेंड्रा एला भिड़ेंगी जेसिका पेगुला से

मियामी ओपन के सेमीफाइनल में एलेक्जेंड्रा एला भिड़ेंगी जेसिका पेगुला से

27 Mar 2025 | 6:32 PM

फ्लोरिडा, 27 मार्च (वार्ता) मियामी ओपन में महिला एकल के सेमीफाइनल में फिलीपींस की एलेक्जेंड्रा एला और अमेरिका की जेसिका पेगुला के बीच शुक्रवार को मुकाबला होगा।

see more..
रिजर्व बैंक और कस्टम की आसान जीत

रिजर्व बैंक और कस्टम की आसान जीत

27 Mar 2025 | 6:25 PM

नयी दिल्ली 27 मार्च (वार्ता) पंकज नेगी के दो शानदार गोलों की मदद से भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय को 5-2 से हरा कर डीएसए सांस्थानिक लीग में बड़ी जीत के साथ शुरुआत की। वहीं एक अन्य मुकाबले में कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइस ने ईएसआईसी को 3-1 से हराया।

see more..