Friday, Jul 18 2025 | Time 19:18 Hrs(IST)
भारत


डॉ नरेश ने डीएमसी की कार्यविहीनता पर व्यक्त की चिंता, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

डॉ नरेश ने डीएमसी की कार्यविहीनता पर व्यक्त की चिंता, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

नयी दिल्ली 09 जून (वार्ता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार ने दिल्ली चिकित्सा निगम (डीएमसी) की कार्यविहीनता पर चिंता व्यक्त की है और इस संबंध में सोमवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा।

डॉ. कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि राजधानी की स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली यह संस्था महीनों से प्रशासनिक ठहराव का शिकार है, जबकि सरकार ‘तमाशबीन’ बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इस ज्ञापन की एक प्रति उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भी भेजी गई है।

उन्होंने ज्ञापन में लिखा, “फरवरी 2025 से दिल्ली चिकित्सा निगम में रजिस्ट्रार की नियुक्ति नहीं हुई है, वेबसाइट बंद है और हज़ारों डॉक्टर तथा विद्यार्थी पंजीकरण, प्रमाण पत्र तथा लाइसेंस नहीं मिलने के चलते असहाय हैं। सरकार के पास संस्था को भंग करने की योजना बनाने का समय है, लेकिन संचालन बनाए रखने की नीयत नहीं।”

उन्होंने कहा कि डीएमसी की वेबसाइट केवल तकनीकी कारणों से नहीं, बल्कि सरकार द्वारा कई महीनों से सब्सक्रिप्शन फीस का भुगतान न करने के कारण बंद पड़ी है, जो प्रशासनिक लापरवाही और उदासीनता का स्पष्ट प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि डीएमसी की कार्यप्रणाली ठप हो जाना रेखा गुप्ता सरकार की गंभीर प्रशासनिक लापरवाही और स्वास्थ्य के प्रति उदासीनता का प्रमाण है।

उन्होंने कहा, “एक ओर दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है, दूसरी ओर डीएमसी जैसी संवैधानिक संस्था महीनों से बिना रजिस्ट्रार के, बिना वेबसाइट के और बिना किसी सक्रिय तंत्र के पड़ी है।”

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं और ऐसे समय में डीएमसी जैसी संस्था का निष्क्रिय होना सरकार की लोगों के स्वास्थ्य के प्रति उदासीन रवैये को उजागर कर रहा है। उन्होंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह निशाना साधते हुए कहा कि वे इस पूरे संकट में पूरी तरह से नदारद हैं।

उन्होंने श्रीमती गु्प्ता और श्री सक्सेना से इस संबंध में तत्काल कदम उठाने की मांग की है।

संतोष अशोक

वार्ता