खेलPosted at: Mar 12 2025 10:26PM ड्रीम11 बना लखनऊ सुपर जायंट्स का आधिकारिक मुख्य प्रायोजक
लखनऊ, 12 मार्च (वार्ता) लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन के लिए आधिकारिक फ्रंट-ऑफ-जर्सी प्रायोजक के रूप में ड्रीम11 के साथ साझेदारी की घोषणा की है।
फ्रंट-ऑफ-जर्सी प्रायोजक के रूप में, ड्रीम11 की ब्रांडिंग आधिकारिक टीम जर्सी पर प्रमुखता से दिखाई देगी। जायंट्स के सीओओ विनय चोपड़ा ने कहा, “ हम ड्रीम11 को अपने फ्रंट-ऑफ-जर्सी प्रायोजक के रूप में स्वागत करते हैं। ड्रीम11 ने क्रिकेट में प्रशंसकों की भागीदारी में क्रांतिकारी बदलाव किया है और यह साझेदारी प्रशंसकों को खेल के करीब लाने के हमारे दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाती है। हम एक रोमांचक सीज़न के लिए तत्पर हैं।”
प्रदीप
वार्ता